Advertisement

शामली पुलिस एक बड़ी कामयाबी : शामली से चोरी ट्रक को 24 घंटे के अंदर रूद्रपुर से बरामद करते हुए तीन शातिर बदमाशों को दबोचा , जो अंतर्राज्य ग्रह के सदस्य हैं

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे और  एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव  के कुशल निर्देशन में शामली के आदर्श मंडी थाना प्रभारी कर्म सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बनत से चोरी किये गये ट्रक को आदर्श मंडी थाना पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटे के अन्दर बरामद करने व तीन बदमाशों की गिरफ्तारी का सीओ सदर जितेन्द्र सिंह शामली ने आज बुधवार को थाना आदर्श मंडी परिसर मे किया घटना का खुलासा




शामली 9 अक्टूबर 2019 

                  पुलिस के अनुसार 8 अक्टूबर की सुबह शामली के आदर्श मंडी थाना के कस्बा बनत निवासी उजेर खान पुत्र किफायत खान हकीकत नगर बनत ने पुलिस को कस्बे के पेट्रोल पंप पर खड़े हुए अपने ट्रक संख्या एचआर 69a 6846 को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए जाने की सूचना पुलिस को दी थी । 

गिरफ्तार अभियुक्त गण :- 

1. जफर पुत्र इकराम निवासी मदा नगर , कस्बा व थाना बहेड़ी , जिला बरेली उत्तर प्रदेश

2. मोहिद पुत्र शब्बू निवासी परोही , थाना बहेडी , जनपद बरेली उत्तर प्रदेश

3. आबिद पुत्र मेहंदी हसन गांव शामगढ़ थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश


                 सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने वादी द्वारा ट्रक में लगे जीपीएस की आईडी को लॉगइन करते हुए ट्रक के लोकेशन ट्रेस की । लोकेशन का सत्यापन कराने के बाद आदर्श मंडी थाने में उजेर  खान की ओर से मुकदमा अपराध संख्या 344 / 19  धारा भा०द०वि 379 में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया गया ।
       
            सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार पांडे को भी दी गई । उनके आदेश पर और एडिशनल एसपी के निर्देशन में थाने के उप निरीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और उत्तराखंड की रुद्रपुर पुलिस को साथ लेकर और ट्रक में लगे जीपीएस के आधार पर ट्रक को  झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर ( उत्तराखण्ड ) पास खंडहर से बरामद कर दिया । साथ ही तीन अभियुक्तों को दबोचने का‌‌ दावा आदर्श मंडी पुलिस द्वारा किया गया । 

        बकौल सीओ सदर जितेन्द्र सिंह शामली ने इस मामले का खुलासा करते हुए आज बुधवार को गिरफ्तार सुदा अभियुक्त जफर के हवाले से बताया कि इससे पहले उन्होंने जिला लखीमपुर खीरी के थाना मैगलगंज क्षेत्र से एक ट्रक चोरी किया था । जिसे बरेली जिले के कस्बा व थाना बहेड़ी निवासी सलीम कबाड़ी को बेच दिया था ।‌ और गत 7 अक्टूबर को हम उत्तराखंड के ही कलियर शरीफ जा रहे थे 

 बदमाशों का अपराधिक इतिहास :-

1. जफर पुत्र इकराम निवासी मदा नगर थाना बहेड़ी, जनपद बरेली के मुकदमा अपराध संख्या 175 / 19 आईपीसी की धारा 379 थाना मैगलगंज , जिला लखीमपुर खीरी

2. आबिदा हसन पुत्र मेहंदी हसन निवासी शामगढ़ , थाना बहेड़ी , जनपद बरेली के खिलाफ शामली के थाना आदर्श मंडी के मुकदमा अपराध संख्या 344 / 19 आईपीसी की धारा 319 व मुकदमा अपराध संख्या 247 / 19 आईपीसी की धारा 420 406 504 506 थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश

3. मोहित पुत्र शब्बू निवासी परोही , थाना बहेड़ी , जनपद बरेली के खिलाफ थाना आदर्श मंडी शामली में मुकदमा संख्या 344 / 19 आईपीसी की धारा 379 दर्ज है ।



                  तो शामली पहुंचने पर हमारे साथी  आबिद ने बताया कि आरटीओ ऑफिस शामली पर नावेद मिस्त्री की दुकान है जो पहले मेरे पास गाजियाबाद के लाल कुआं में दुकान करता था । वहा पर हम तीनों ने चाय पी और फिर पानीपत चले गए , वहां से लौटकर रात्रि में बनत कस्बे में पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक को हमने चोरी कर लिया और इस ट्रक को बेचने हम बरेली जा रहे थे कि रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) में ट्रक के साथ पकड़े गए । सीओ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अन्य जनपदों में भी गिरफ्तार बदमाशों की अपराधिक कुंडलियां गाड़ी जा रही है । साथ ही थाना प्रभारी कर्म सिंह आदर्श मंडी शामली की कार्यकुशलता की तारीफ की जा रही है कि मात्र 24 घंटे मे ही चोरी किये गये ट्रक को बरामद कर लिया ।  


सलाम खाकी न्यूज़ शामली के पत्रकार अजय बावरा के साथ समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment