व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करें पुलिस व प्रशासन के अधिकारी - आशीष मित्तल
* नहीं तो 3 दिन बाद होगा धरना प्रदर्शन
* व्यापारियों के साथ चोर डकैत जैसा व्यवहार करते हैं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी
झिंझाना ( शामली ) 30 अक्टूबर 2019 :
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के उत्पीडनात्मक रवैये से झिंझाना के व्यापारी गण बहुत परेशान है । अधिकारीगण व्यापारियों से अपराधियों की तरह बदसलूकी से पेश आते हैं जबकि व्यापारी गण पुलिस और प्रशासन के साथ हर समय सहयोग करते रहते हैं।
उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष मित्तल ने आज दोपहर अपने आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया । जिसमें उन्होंने झिंझाना के व्यापारियों से पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बदसलूकी एवं तुगलकी कार्रवाई का विरोध करते हुए जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया ।
उनका कहना है की ऊन तहसील के पूर्व एसडीएम सुरेंद्र सिंह चाहल द्वारा कई माह पूर्व बस स्टैंड से अतिक्रमण के नाम पर एक व्यापारी का गैस सिलेंडर जप्त किया था जो आज तक किसी लिखत - पढ़त में नहीं है , और नगर पंचायत द्वारा भेजे गये सफाई कर्मचारियों द्वारा दुकानों में घुसकर पॉलिथीन प्रतिबंधित पॉलिथीन के नाम पर बदतमीजी की जाती हैं , वर्तमान एसडीएम ने भी कुछ दिन पहले बस स्टैंड पर स्वच्छता के नाम पर गलत तरीके से कुछ दुकानदारों से जुर्माने की धनराशि वसूली थी जबकि प्रत्येक दुकानदारों के यहां डस्टबिन रखे हुए हैं ।
व्यापारियों ने झिंझाना थानाध्यक्ष सुशील दुबे पर भी बड़ी दीपावली वाले दिन बस स्टैंड पर स्थित एक सम्मानित दुकानदार से बदतमीजी करने का आरोप लगाया । और बताया कि थानाध्यक्ष की इस बदसलूकी से दुकानदार का करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है । एक और आरोप पुलिस अधिकारी पर है कि कुछ दिन पहले एक व्यापारी को गलत तरीके से डोडा पोस्त की कार्रवाई में जेल भेजा गया था ।
No comments:
Post a Comment