Advertisement

कैराना सपा विधायक नाहिद हसन पर कैराना ( शामली ) पुलिस का फिर शिकंजा : एमपी - एमएलए की विशेष कोर्ट कैराना से जारी 82 सीआरपीसी उदघोषणा का कैराना पुलिस टीम ने कैराना के बाजारों में लाउडस्पीकर द्वारा किया प्रचार प्रसार , और कराई मुनादी

पुलिस विवेचना में कोई सहयोग नहीं कर रहे कैराना विधायक श्री नाहिद हसन और तमिल करने से भी कर रहे पलायन - एसपी






कैराना ( शामली )  6 अक्टूबर 2019 

               समाज वादी पार्टी के  कैराना विधायक श्री नाहिद हसन और जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुआ टकराव पिछले करीब 1 माह से थमने का नाम नहीं ले रहा है । और यह मामला लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है । शायद विधायक और प्रशासन इस मामले को प्रेसटेज यीशु बना चुके हैं । प्रशासन लगातार शिकंजा कसता जा रहा है मगर नाहिद हसन उसका सामना करने में तो सक्षम नहीं दिखाई पड़ते , और शायद कोई राजनीतिक दांव पेज जरूर आजमा रहे हैं ।‌ 

      अब तक के हालात बयां कर रहे हैं कि कैराना विधायक श्री नाहिद हसन पर अब तक 12 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं । और चार मामलों में माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं । इन सब स्थिति परिस्थितियों में नाहिद हसन शायद कानून का सामना नहीं कर पा रहे हैं हो सकता है किसी राजनीतिक दांव पर मैं अपना बचाव करने के प्रयास में हो ।

     शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे का कहना है कि कैराना  विधायक श्री नाहिद हसन पर अब तक 12 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं । और वें ना तो किसी विवेचना में सहयोग कर रहे हैं और ना ही न्यायालय में पेश हो रहे हैं । और तामील करने से वह लगातार पलायन कर रहे हैं । 


           माननीय एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट कैराना द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 35 / 2018  में दर्ज  आईपीसी की धारा 420 406 समेत  11 धाराओं में 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा जारी की है । आज 6 अक्टूबर 2019 को दोपहर बाद कैराना कोतवाल द्वारा भारी पुलिस बल के साथ और न्यायालय से जारी वैसे सीआरपीसी की उद्घोषणा को  माइक द्वारा पढ़कर  सुनाते हुए  भरे बाजार से निकलकर नाहिद हसन के आवास पर यह पुलिस बल पहुंचा और  इस घोषणा को  नाहिद हसन के आवास पर चस्पा कर दिया । इतना ही नहीं मुनादी से भी पुलिस ने व्यापक प्रचार-प्रसार कराया । 

 पुलिस की इस पूरी कार्रवाई के माध्यम से यह तो संदेश हम सभी को मिल ही रहा है कि कानून हमेशा गुंडई दिखाने वालों से ऊपर ही होता है और उससे खिलवाड करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । क्योंकि एक तरफ कानून सजा देता है तो दुसरी ओर हम सब को एक अच्छे व्यवहार का भी संदेश देता है ।इस पूरे प्रकरण को पैदा करने वाली वीडियो आपको फिर दिखा रहे हैं क्या है पूरा मामला 👇


     कैराना पुलिस ने माननीय न्यायालय से प्राप्त सीआरपीसी की 82 उद्घोषणा को मुनादी कराकर और और लाउडस्पीकर से बाजारों में प्रचार प्रसार करके
कैराना विधायक नाहिद हसन के आवास पर चस्पा कर दिया । इसके साथ ही पुलिस आगे की कुर्की कार्रवाई को किस तरह अंजाम देगी । क्या इस पूरी कार्रवाई के चलते विधायक जी स्वयं को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करेंगे  या फिर उन्हें पुलिस गिरफ्तार करेगी , यह आपको अपनी अगली खबर में दिखाएंगे । 

      विधायक नाहिद हसन पर सभी 12 मुकदमों में से मुकदमा अपराध संख्या 35 / 18 जो 11 धाराओं मे दर्ज है कैराना के निवासी मोहम्मद अली द्वारा करीब ₹70 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी में कैराना विधायक व उनकी माता जी के खिलाफ दर्ज कराया गया था । जरा उसके बारे में भी शामली कप्तान साहब का वर्जन सुने 👇


सलाम खाकी न्यूज़ से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

              

No comments:

Post a Comment