Advertisement

गंगोह ( सहारनपुर ) शराबी ने मचाया उत्पात : पत्नी समेत 9 को किया घायल , स्वयं भी घायल‌

गंगोह (सहारनपुर) - बुधवार की रात शराब पीकर ऐसा उत्पात मचाया कि न अपना देखा न पराया 

* मारपीट में पत्नी समेत 9 को किया घायल 






गंगोह ( सहारनपुर ) 10 अक्टूबर 2019

         गंगोह थाने के गांव मोहडा मे एक शराबी व्यक्ति ने बुधवार की देर रात ऐसा उत्पात मचाया कि न अपनी पत्नी को बख्शा और न अन्य परिजनो को । लाठी घुमाकर परिजनो को दौडाया । घटना मे परिवार के 9 लोग घायल हुए है ।‌ सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को होस्पीटल मे भर्ती कराया । जहाँ दो की हालत गम्भीर बतायी जा रही है ।‌

 
      गांव मोहडा के कुलदीप ने बुधवार की रात इतनी शराब पी कि जमकर उत्पात मचाया ,  पत्नी बीना ने रोका तो पहले उसकी धुनाई की , उसके बाद जिसने भी इस शराबी को रोकने व नियन्त्रित करने की कोशिश की तो इस शराबी ने किसी को नही पहचाना , और जमकर लाठी घुमायी और गाली - गलौच करता पूरा उत्पात मचाया ।‌

इस घटना मे पत्नी बीना ,राजपाल , सियानो ,मोनू , विनोद , मौसम , रेखा आदि घायल हुए, सौचना मिलते ही पुलिस की तीन गाड़ियों मे भरकर पुलिस पहुंची और घायलों को गंगोह सीएचसी मे पहुँचाया । शराबी भी घायल बताया गया है । पुलिस जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।



सलाम खाकी न्यूज गंगोह ( सहारनपुर) से पत्रकार ईरशाद हमीद की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment