गंगोह ( सहारनपुर )
भारी मात्रा में असलाह व उपकरण बरामद, गंगोह के गांव शाहपुर के जंगल स्थित गुरुदयाल की ट्यूबवेल पर चलाई जा रही थी फैक्ट्री । आरोपी रासा वह मुनव्वर शाहपुर के रहने वाले है ।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह, उप निरीक्षक सोहनवीर सिंह , उप निरीक्षक मदनपाल सिंह , उप निरीक्षक कैलाशचंद शर्मा , उप निरीक्षक विनीत मलिक , कांस्टेबल राजीव , विक्रांत , तरुण तोमर , जितेंद्र आदि शामिल रहे ।
सलाम खाकी न्यूज गंगोह से इरशाद हमीद
कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ी गयी अवैध तमंचा फैक्ट्री , मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधी गिरफ्तार - एक फरार
भारी मात्रा में असलाह व उपकरण बरामद, गंगोह के गांव शाहपुर के जंगल स्थित गुरुदयाल की ट्यूबवेल पर चलाई जा रही थी फैक्ट्री । आरोपी रासा वह मुनव्वर शाहपुर के रहने वाले है ।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह, उप निरीक्षक सोहनवीर सिंह , उप निरीक्षक मदनपाल सिंह , उप निरीक्षक कैलाशचंद शर्मा , उप निरीक्षक विनीत मलिक , कांस्टेबल राजीव , विक्रांत , तरुण तोमर , जितेंद्र आदि शामिल रहे ।
सलाम खाकी न्यूज गंगोह से इरशाद हमीद
No comments:
Post a Comment