शामली में रेलवे पुलिस तथा सिविल पुलिस के साथ-साथ एलआईयू विभाग भी चैकिंग के लिए अलर्ट
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के कुछ आतंकियों के दिल्ली में दस्तक देने की आहट से दिल्ली व आसपास ईलाके मे रेड अलर्ट कर दिया गया है ।
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर व पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली मुजफ्फरनगर सहारनपुर बागपत आदि जिले हरियाणा प्रांत से जुड़े होने के कारण इनमें भी चौकसी बरती जा रही है ।
ऐसे मे जनपद वासियों की भी जिम्मेदारी बढ जाती है कि वे भी पूरी तरह से अलर्ट होकर प्रशासन के साथ अपने साथ खडे रहने व जागरूकता का सुबूत दे ताकि किसी भी तरह की कही भी कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये ।
जनपद वासियों को चाहिए कि यदि वे कही कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई संदिग्ध वस्तु देखे तो तुरन्त ही उसकी सूचना पुलिस को या फिर डायल 100 पुलिस को दे । ताकि समय रहते वांछित कार्यवाही हो सके । अपने आसपास किसी अपरिचित को देखने पर चुपचाप उसकी जानकारी जुटाये या फिर पुलिस को उसके बारे मे बताये ।
सलाम खाकी से समाचार सम्पादक की रिपोर्ट
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर व पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली मुजफ्फरनगर सहारनपुर बागपत आदि जिले हरियाणा प्रांत से जुड़े होने के कारण इनमें भी चौकसी बरती जा रही है ।
शामली एसपी अजय कुमार पांडेय के अनुसार दिल्ली मे आतंकी साये को देखते हुए शामली मे चैकिंग अलर्ट कर दिया गया है । जिसमे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ , जीआरपी के अलावा शामली एलआईयू ने भी चैकिंग अभियान चलाकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक - चोबन्द कर दिया है । हरियाणा बोर्डर की बिडौली व कैराना बोर्डर पर विशेष चैकिंग अलर्ट किया गया है ।
ऐसे मे जनपद वासियों की भी जिम्मेदारी बढ जाती है कि वे भी पूरी तरह से अलर्ट होकर प्रशासन के साथ अपने साथ खडे रहने व जागरूकता का सुबूत दे ताकि किसी भी तरह की कही भी कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये ।
जनपद वासियों को चाहिए कि यदि वे कही कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई संदिग्ध वस्तु देखे तो तुरन्त ही उसकी सूचना पुलिस को या फिर डायल 100 पुलिस को दे । ताकि समय रहते वांछित कार्यवाही हो सके । अपने आसपास किसी अपरिचित को देखने पर चुपचाप उसकी जानकारी जुटाये या फिर पुलिस को उसके बारे मे बताये ।
घबराये मत - जब आपके पास अजय कुमार जैसा सहासिक , तेज तर्रार , जाबांज पुलिस अफसर है तब तक आपका बाल भी बांका नही हो सकता
ध्यान रहे - जागरूक रहे - अलर्ट रहे -सुरक्षित रहे
सलाम खाकी से समाचार सम्पादक की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment