रंगाना में न्याय पंचायत स्तरीय एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन
झिंझाना ( शामली ) अक्टूबर 2019
क्षेत्र के गांव रंगाना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय मीनी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ ।
मिली जानकारी के अनुसार रंगाना गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय मीनी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम प्रधान रमेश चंद एवं ग्राम पंचायत सचिव इसरार खान , बीडीओ मुकेश कुमार तथा प्रधानाध्यापक राजीव कुमार आदि काफी अध्यापक मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कबड्डी में प्राथमिक बालक वर्ग में रंगाना , तथा बालिका वर्ग में खेड़ा भाऊ विजयी रहे ।
खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में खेड़ाभाऊ तथा बालिका वर्ग में भी खेड़ाभाऊ ने बाजी मारी। लंबी कूद बालक वर्ग में कक्षा 5 के मोहित निवासी रंगाना , व
बालिका वर्ग मे कक्षा 5 की शिखा लहरीपुर विजयी रही , 50 मीटर की दौड मे बालक वर्ग मे रंगाना के मोहित तथा बालिका वर्ग मे भी शिखा बाजी मार गयी , 100 मीटर की दौड मे बालक वर्ग के वंश निवासी शाहपुर व बालिका वर्ग मे रिया बहेडा ने विजय श्री प्राप्त की ।
बालिका वर्ग मे कक्षा 5 की शिखा लहरीपुर विजयी रही , 50 मीटर की दौड मे बालक वर्ग मे रंगाना के मोहित तथा बालिका वर्ग मे भी शिखा बाजी मार गयी , 100 मीटर की दौड मे बालक वर्ग के वंश निवासी शाहपुर व बालिका वर्ग मे रिया बहेडा ने विजय श्री प्राप्त की ।
इसके अलावा उच्च प्राथमिक मे हुए कबड्डी मैच मे बालक वर्ग मे रंगाना व बालिका वर्ग मे भी रंगाना विजयी रहा । खो- खो मे बालक वर्ग मे व बालिका वर्ग मे भी रंगाना ने जीते ।
लम्बी कूद बालक वर्ग मे कक्षा 7 के नीरज रंगाना व बालिका वर्ग मे कक्षा 8 की पूजा खेडाभाऊ जीती , 100 मीटर दौड मे खेडाभाऊ की मोन्टी व बालिका वर्ग मे शिखा ने स्थान प्राप्त किया , 200 मीटर की दौड बालक वर्ग मे रंगाना के कपिल तथा बालिका वर्ग मे पूजा आगे रही ।
इसके अलावा 300 मीटर की दौड मे नीरज रंगाना व गोला फैक मे भी रंगाना के कपिल का दबदबा रहा। आज के खेलो मे करीब दो दर्जन विद्यालयो के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
लम्बी कूद बालक वर्ग मे कक्षा 7 के नीरज रंगाना व बालिका वर्ग मे कक्षा 8 की पूजा खेडाभाऊ जीती , 100 मीटर दौड मे खेडाभाऊ की मोन्टी व बालिका वर्ग मे शिखा ने स्थान प्राप्त किया , 200 मीटर की दौड बालक वर्ग मे रंगाना के कपिल तथा बालिका वर्ग मे पूजा आगे रही ।
इसके अलावा 300 मीटर की दौड मे नीरज रंगाना व गोला फैक मे भी रंगाना के कपिल का दबदबा रहा। आज के खेलो मे करीब दो दर्जन विद्यालयो के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
No comments:
Post a Comment