प्रधानाचार्य की मारपीट से परेशान छात्र-छात्राओ ने किया चक्कर जाम
ललितपुर ( उत्तर प्रदेश ) 4 अक्टूबर 2019
जनपद ललितपुर की तहसील मड़ावरा कस्बे में स्तिथ सरस्वती मंदिर इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओ ने प्रधानचार्य रामसजीवन प्रजापति पर लगाये गंभीर आरोप।
विद्यालय में पढ़ाई नही हो रही जिससे हम सभी का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा। साथ ही मनमानी फ़ीस भी वसूली जा रही।
साथ ही जब भी प्रधानाचार्य से व्यवस्थाओ को लेकर शिकायत की जाती या उनका निस्तारण करने की मांग की जाती तो निस्तारण का नाम सुनते ही दबंग प्रधानाचार्य द्वारा उलटा छात्रो के साथ ही मारपीट कर उनको शांत करा दिया जाता है।
आज छात्रो ने प्रधानाचार्य की मारपीट से परेशान होकर तहसील के सामने चक्कर जाम कर विरोध जताया । जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम के0के0 सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुँचकर छात्रो-छात्राओ समझाकर जाम खुलवाया। छात्रो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रधानाचार्य पर गम्भीर आरोप लगाते हुए तुरन्त को हटाने की मांग की।
जनपद ललितपुर से सलाम खाकी के यूपी हेड पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment