पत्रकार मोहम्मद सलीम के अधूरे मिशन को अब किया जाएगा पूरा
उनकी 19वीं पुण्यतिथि 24 दिसंबर को शुरू होगे प्रवेज केसरी एवं करण नगरी समाचार पत्र
कैराना (शामली)
कैराना के मरहूम पत्रकार मोहम्मद सलीम की 19वीं पुण्यतिथि 24 दिसंबर 2019 से उनके द्वारा संपादित समाचार पत्र प्रवेज केसरी वह करण नगरी का प्रकाशन प्रारंभ किया जाएगा ज्ञात रहे कि
फाइल फोटो - मौहम्मद सलीम
24 दिसंबर 2001 को कैराना से चंडीगढ़ जाते हुए करनाल कुरुक्षेत्र के मध्य विख्यात पत्रकार मोहम्मद सलीम एक सड़क हादसे में शहीद हो गए थे
और तभी से उनके द्वारा संपादित कैराना से प्रकाशित समाचार पत्र प्रवेज केसरी एवं करण नगरी का प्रकाशन तभी से बंद हो गया था। अब 24 दिसंबर 2019 से उनके द्वारा स्थापित दोनों समाचार पत्रों का प्रकाशन पुणे उनके पुत्र गुलवेज सिद्दीकी कैराना के द्वारा प्रारंभ किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए दैनिक अमन के सिपाही के संपादक एवं मरहूम पत्रकार मोहम्मद सलीम के छोटे भाई मुशर्रफ सिद्दीकी ने बताया कि उनके द्वारा पत्रकारिता जगत के लिए जो कार्य किया गया है।
वह कभी भुलाए नहीं जा सकते और उनके अधूरे सपनों को जहां वे पूरा करने में लगे हुए हैं वहीं उनके द्वारा संपादित दोनों समाचार पत्रों का प्रकाशन भी अब शुरू किया जाएगा। जिसके लिए उनकी 19वीं पुण्यतिथि 24 दिसंबर 2019 का दिन ही निर्धारित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 24 दिसंबर 2019 को ही देशभर में पत्रकार सुरक्षा विधेयक पारित कराने के लिए एक पत्रकार महासम्मेलन भी मोहम्मद सलीम की जन्मभूमि कैराना वहीं बुलाया जाएगा और इसी अवसर पर उनके दोनों समाचार पत्रों का विमोचन कराएगा
सलाम खाकी न्यूज कैराना से गुलवेज सिद्दीकी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment