Advertisement

शामली : झिंझाना में रावण के पुतला दहन के समय रावण के साथ युद्ध करते समय जब हनुमान जी ने वास्तविक गुस्से से रावण पर गदा से कर दिये कई वार : बीच- बचाव कराया

जब हनुमान बने कलाकार को वास्तव में गुस्सा आया तो ......






हनुमान जी ने रावण पर गदाओं से कर कई वार 

झिंझाना 8 अक्टूबर :  विजय दशमी के दिन झिंझाना में आज  जब पुतला दहन के समय राम और रावण का युद्ध चल रहा था   तो अचानक हनुमान का रोल कर रहे युवक को गुस्सा आ गया और उसने अपनी गदा से दमादम कई वार रावण पर कर दिये तो भाग कर लोगों को बीच बचाव करना पडा । तब जाकर आगे का कार्यक्रम सुचारु हो सका ।‌


            सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर आज झिंझाना कस्बे में पोस्ट ऑफिस के सामने रावण का पुतला जलाये जाने की तैयारी चल रही थी कि इसी कार्यक्रम के दौरान श्री राम और रावण युद्ध के मंचन से पहले हनुमान जी और रावण का युद्ध चला तो जैसे ही रावण ने तलवार घुमाई तो हनुमान जी का रोल कर रहे युवक को गुस्सा आ गया तो फिर आओ देखा ना ताव हनुमान जी के रोल में उस युवक ने अपनी गदा से कई बार रावण के ऊपर कर दिये । स्थिति को भापकर आयोजकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया गया । यह विषय पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा । यदि आयोजक बीच - बचाव ना करते तो मामला बढ़ सकता था ।

शामली में भी पुतला दहन के बाद अस्थियां उठाने को लेकर आम लोगों में अफरा-तफरी का माहौल


            शामली में रावण का पुतला जलने के बाद उसकी अस्थियां उठाने को लेकर आम लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा । क्योंकि मान्यता है कि यदि कोई रावण की हस्तियों को घर मिला कर रखता है तो घर में बच्चे नहीं डरते और ओपरी पराई बीमारी से भी बच्चे बचे  रहते हैं । इसलिए पुतला जलने के बाद लोगों में अस्थियाँ उठाने को लेकर अफरा-तफरी का माहौल रहा ।

सलाम खाकी न्यूज़ शामली से पत्रकार अजय बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment