पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियानअभियान
ललितपुर ( उ०प्र०) 29 अक्टूबर 2019 :
जनपद के पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0एम0 बेग के निर्देशन में दीपावली पर्व को देखते हुए थाना मड़ावरा पुलिस ने आज गिरार तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। कस्बा इंचार्ज एसआई रामकरन सिंह के नेतृत्व में चलाया वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दोपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले बाइक चालकों के वाहनों का पुलिस ने ऑनलाइन चालान किया गया।
काफी संख्या में वाहनो के ऑनलाइन एवं ऑफ़ लाइन चालान किए गए। वही कुछ वाहनों के कागजात आदि की जांच कर छोड़ दिया गया और बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर बाइक ही चलाएं। कस्बा इंचार्ज रामकरन सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। भविष्य में भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें। चेंकिंग अभियान में एसआई के0के0 सहित थाने के पुलिस कर्मी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment