टोनिका सिटी पुलिस द्वारा पुस्ता पुलिस चौकी पर श्री दुर्गा नवमी के अवसर पर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन
गाजियाबाद 7 अक्टूबर 2019 :
कौन कहता है कि पुलिस केवल कठोर ही कठोर होती है । उनके दिलों में कोई भक्ति भाव , दया भाव , क्षमा भाव नहीं होता । गाजियाबाद पुलिस द्वारा नवरात्रों में मां दुर्गा महामाई के लिए पुलिस चौकी के अंदर पूजा अनुष्ठान कर एक विशाल भंडारे का आयोजन करना इसी बात का पुख्ता प्रमाण है ।
पवन नवरात्रों की श्री दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर गाजियाबाद जनपद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र की पुस्ता चौकी पर समस्त स्टाप द्वारा महामाया मां भगवती का पूजा अनुष्ठान करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पूजा पाठ व कन्या पूजन के साथ प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ,सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ,ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी सुभाष सिंह ,पुस्ता चौकी प्रभारी राममेहर सिंह मलिक ,एसआई रविन्द्र कुमार ,हैड कांस्टेबल राम चन्द्र सिंह
हैड कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह ,हैड कांस्टेबल विक्रम जादौन ,का0 राघवेंद्र सिंह ,का0 हरिओम ,का0 सुनील कुमार ,का0 आशुतोष कुमार ,का0 विकास कुमार ,का0 सुशील कुमार ,का0 सचिन कुमार , सहित पुलिस स्टाप ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment