दीपोत्सव का यह पर्व महान एवं खुशियों को देने वाला कल्याणकारी होता है ।
दीपो के इस त्यौहार पर माता लक्ष्मी जी की सभी पर विशेष कृपा होती है ।
मान्यता :- श्री राम चन्द्र जी का अपने भाई लक्ष्मण व पत्नी सीता सहित 14 वर्षो के वनवास के दौरान राक्षस जाति का सफाया करने के बाद वापिस अयोध्या लौटने पर दीपों से अपने घरों व शहर , कस्बों , गांवों को पूरे उत्साह के साथ सजाने हेतू यह पर्व मनाया जाता है ऐसी मान्यता है ।
🙏शुभ दीपावली 🙏
दीपावली पर्व पर कुछ पंक्तियाँ शामली के एसपी अजय कुमार पांडे की है जो निम्नांकित है 👇
दीवाली पर दिए जलाएँ
मन का अंधकार मिट जाए
दीपक की किरणें चमकें जब
तन-मन प्रेम-पुंज छा जाए ।
"तमसो मा ज्योतिर्गमय” कहें
मिल जुल कर सब इक साथ रहें
छोटी मोटी ग़लती भूलें
दिल साफ़ करें, और गले मिलें ।
”सर्वे भवन्तु सुखिन:” हर पल
धारा चहुँ ओर बहे अविरल
सब ही का हो कल्याण सदा
जय हो जय हो, गूँजे जल-थल ।
”सत्यमेव जयते” को मानें
मेहनत की ताक़त पहचानें
सब को एक समान मानकर
भाई बहन सखा हम जानें ।
”वसुधैव कुटुम्बकम्” का नारा
हम गाएँ, गूँजे जग सारा
मिल गले मिटाएँ शिकवे सब
फिर जगमग हो यह जग सारा।
फिर, जगमग हो यह जग सारा !
दीपावली का यह उज्जवल पावन पर्व आपको , आपके परिवार और समस्त इष्टमित्रों सहित मंगलकारी एवम् शुभ हो । माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश आपके मस्तक पे रिद्धि-सिद्धि से परिपूर्ण दिव्य तिलक कर आपके जीवन मेँ इस पर्व के अलौकिक प्रकाश से भरकर आपको धन-धान्य, यश, वैभवता, कीर्ति और स्वास्थ्य प्रदान करेँ
आपको दीपावली के पावन पर्व की कोटि-कोटि शुभकामनाएं ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सलेक चन्द वर्मा
समाचार सम्पादक
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जमीर आलम
प्रधान सम्पादक
सलाम खाकी वेब चैनल व मासिक पत्रिका मुख्यालय यमुना विहार दिल्ली
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏
सलाम खाकी वेब न्यूज व मासिक पत्रिका से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment