Advertisement

शामली : झिंझाना में ऐतिहासिक साबित हुई महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा , कई स्थानों पर हुआ शोभायात्रा का भव्य स्वागत , हनुमान अखाड़े ने भी बढाई यात्रा की शान

शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र , शोभायात्रा में शामिल तीन बैंड - बाजो और जगह जगह पर यात्रा के स्वागतों ने इस यात्रा को बनाया ऐतिहासिक







*  शोभायात्रा से पूर्व मंच के माध्यम से समाज के हर वर्ग के शामिल हुए व्यक्ति को दिया गया मान सम्मान और प्रतीक चिन्ह













झिंझाना 15 अक्टूबर 2019

             श्री रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में भगवान श्री बाल्मीकि जी की शोभा यात्रा को पूरे धूमधाम से और 3 - 4 बैंड बाजों के साथ कस्बे के मेन बाजार , बस स्टैंड आदि मुख्य मार्गो से निकाला गया । मगर उससे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कस्बे के पूर्व चेयरमैन राकेश गोयल ने किया गया ।


इससे पूर्व मोहल्ला माजरा में स्थित बाल्मीकि धर्मशाला में मंच के माध्यम से संचालकों द्वारा समाज के हर व्यक्ति को सम्मानित किया गया और वहीं से शोभा यात्रा का संचालन हुआ । जिसमें करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में बाल कलाकारों को देवी - देवताओं के रूप में सजा संवारा गया था । 


                     मिली जानकारी के अनुसार बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में आज मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला माजरा में बाल्मीकि धर्मशाला में एक मंच का आयोजन किया गया जिसमें बाल्मीकि जी के चित्र पर कस्बे के पूर्व चेयरमैन राकेश गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमित तथा राकेश गोयल समेत पशु चिकित्सक डाक्टर गजराज सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष  नौशाद ठेकेदार , झिंझाना गैस एजेंसी संचालक एवं भाजपा नेता अजय बंसल  और अधिशासी अधिकारी योगेंद्र सिंह ,

डा० रामनिवास कश्यप , राकेश कुमार सैनी , व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष मित्तल , बजरंग दल के नगर संयोजक शक्ति सिंह , आलोक शर्मा , एसडीएस स्कूल के रविन्दर मलिक , सुरेश पेंटर , सुरेश मंत्री , पुलिस अधिकारियों समेत सैकड़ों अतिथियों का आतिथ्य सत्कार कर प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गये । कार्यक्रम में शामिल हुए सभी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया । मंच का संचालन आनंद चंचल द्वारा भव्य तरीके से किया गया ।‌ इस आतिथ्य सत्कार को पाकर सभी लोग गदगद हुए ।

      ‌  ‌     इस कार्यक्रम के बाद मोहल्ला माजरा कि इस धर्मशाला से एक रथ पर सवार महर्षि बाल्मीकि जी की प्रतिमा को मुख्य अतिथियों ने तिलक लगाकर शोभा यात्रा को रवाना किया । इस शोभायात्रा को बड़ौत ( बागपत )  मुजफ्फरनगर , थाना भवन के बैंड बाजों के साथ शुरू किया गया । इस शोभायात्रा में श्री गणेश जी , हनुमान जी , माता लक्ष्मी , माता सरस्वती , लव कुश समेत करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली में बाल कलाकारों को सजाया संवारा गया था ।

यह शोभायात्रा मौहल्ला माजरा से चलकर मेन बाजार के रास्ते थाने के सामने से होती हुई डेयरी , बिडौली स्टैंड के रास्ते से होती हुई वापस मोहल्ला माजरा में अलीनगर रोड पर स्थित न्यू बाल्मीकि मंदिर मे पहुँच कर देर शाम समाप्त हुई ।

 शोभा यात्रा का कस्बे में जगह-जगह पर सम्मान किया गया ।  शोभायात्रा के दौरान हनुमान अखाड़े का भी आयोजन किया गया । जिसमें बाल्मीकि समाज के युवाओं ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए । शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि , भोला पार्वती

भारत माता , लव कुश ,राधा कृष्ण की झांकियो ने सभी का मन मोह लिया जो आकर्षण का केन्द्र बनी रही । शोभायात्रा मे पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रही । 


    
           शोभायात्रा मे मुख्य रूप से आनंद चंचल प्रधान ,रवि गहलोत कोषाध्यक्ष वाल्मीकि समाज व भारत गहलोत, रमन गहलोत , शक्ति सिंह, सुभाष चंद्रा , शिवा , मनोज चौहान ,आदित्य , नीरज चुनयाना, अरुण घावरी , संदीप गोगलिया , मनोज वेदी ,अमित मचल , सोहनलाल फौजी,पप्पू गहलोत, रमेशचंद गहलोत, राजबीर , पप्पू गोगलिया‌ , किशनलाल , आदि लोगो का सहयोग रहा । 

सलाम खाकी न्यूज झिंझाना पत्रकार अफजाल के साथ सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment