Advertisement

ललितपुर : मंडावरा कॉलेज के अध्यापक के निधन पर संपन्न हुई शोक सभा

मंडावरा कालेज के अध्यापक की शोक सभा का आयोजन





ललितपुर ( उ०प० ) 30-10-2019

सरस्वती मंदिर इंटर कालेज मडावरा में व्यायाम शिक्षक के पद पर कार्यरत अध्यापक भगवानदास प्रजापति का लम्बी बीमारी के चलते 27 अक्टूबर 2019 को 59 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया था । दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं श्रॄद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया ।

 शोकसभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति, अध्यापक शम्भूदयाल वर्मा,  सेवा निवृत शिक्षक रमेश चंद जैन, रामकिशोर शुक्ल, भवानीशंकर, सन्तोष कुमार त्रिपाठी, लिपिक खिलावन सिंह, चुन्नीलाल, अध्यापक ध्रुव प्रसाद विश्वकर्मा, प्रताप सिंह, वीरन प्रसाद भर्तेले, पवन सिंह, राहुल कुमार झां, संजय सिंह, रामपाल सिंह, यशवंत कुमार शर्मा, कीरत सिंह, हरीराम कुशवाहा, ऊदल सिंह, धरम सिंह, शंकर लाल, सरस्वती मंदिर बालिका हाईस्कूल मडावरा के लिपिक सहदेव सिंह एवं समस्त स्टाफ, सरस्वती मंदिर महाविद्यालय के प्राचार्य घूमन सिंह एवं समस्त स्टाफ, आचार्य विद्यासागर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य चक्रेशकुमार जैन एवं विद्यालय स्टाफ आदि ने दो मिनट का मौन दिवंगत आत्मा के लिए रखा।


सलाम‌ खाकी‌ ललितपुर से‌ इन्द्रपाल की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment