विद्यालयों में रैली निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
एस.एम.आई.सी. में छात्रबृत्ति प्रमाण पत्र वितरित
ललितपुर ( उ०प्र०) 3 अक्टूबर 2019
ग्रामीण आंचलों में हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी।
ब्लॉक संसाधन केन्द्र मड़ावरा में ध्वजारोहण खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा द्वारा किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के
जन्म दिवस के सुअवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों के अतिरिक्त पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र वितरण समारोह तथा नशा मुक्ति संगोष्ठी का आयोजन सरस्वती मंदिर इंटर कालेज मडावरा में किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः प्रभात फेरी से किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक दीवान विक्रम सिंह मदनपुर ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को नशामुक्ति के सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति ने शपथ दिलाई। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश की जड है यह सामाजिक अभिशाप है। कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा आकर्षक गीत-भाषण एवं विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। छात्र/छात्राओं को शासनादेश के क्रम में छात्रवॄत्ति स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। अन्य निर्धारित कार्यक्रमों में स्वच्छता अभियान एवं खेल कूद कराये गे।
कार्यक्रम में अध्यापक शम्भूदयाल वर्मा, भवानी शंकर, सन्तोष कुमार त्रिपाठी, खिलावन सिंह, ध्रुव प्रसाद विश्वकर्मा, प्रताप सिंह, पवन सिंह, राहुल कुमार झां, घूमन सिंह, रामपाल सिंह, कीरत सिंह, यशवंत कुमार शर्मा, संजय सिंह, वी.पी. भर्तेले आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को सीवी रमन एजुकेशन एकेडेमी मड़ावरा में उत्साह पूर्वक मनाया गया । समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रबन्धक पुष्पेंद्र सिंह यादव एवं सुमित विश्वास द्वारा माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रधानाचार्य मदनमोहन पाल ने छात्रों को उनके जीवन परिचय के बारे में बताया और उनके बताए रास्तों पर चलने की अपील की। उन्होने बताया कि किस प्रकार गांधी जी ने अहिंसा का पालन करते हुए शक्तिशाली अंग्रेजों से राष्ट्र को आजाद कराया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे विजयी प्रतिभागियों को उचित पुरुष्कार से सम्मानित किया गया | रैंप प्रतियोगिता में पीहू रावत फर्स्ट एवं अरशद खान सेकंड, पोस्टर प्रतियोगिता में आर्य सुडेले प्रथम एवं दीपका यादव द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में अनिल पटेल फर्स्ट विपिन यादव सेकंड तथा जी.के. प्रतियोगिता में ब्लू ग्रुप (कैप्टन सृष्टि मिश्रा) विजयी रहा | कार्यक्रम के अंत में अध्यापकों द्वारा बापू एवं शास्त्री जी के जीवन एवं वक्तित्व पर प्रकाश डाला गया | कार्यक्रम का संचालन अंजली जैन द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय
परिवार से मुस्कान जैन, अंजलि जैन, पूनम कुशवाहा, रावसाहब, अनुराग, रिषिका, प्रीति साहू, पूजा जोशी, मोहिनी साहू, करिश्मा ठाकुर, वेदिका, पलक जैन, टीना जैन, कविता तिवारी, प्रांजल, रामबाबू, साहब, नंदराम, हरपाल, बद्री आदि उपस्थित रहे।
इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्हौरीकलां में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा रामगोपाल वर्मा रहे तथा विशिष्ट अतिथि मानसिंह अनुदेशक, रघुनाथ सिंह, इन्द्रपाल सिंह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह ने की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री
लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये विचार व्यक्त
कार्यक्रम में प्राधानाध्यापिका नैना जैन, इं.प्र.अ. सुरेन्द्र कुमार, स.अ. अविनाश खरे, प्रमोद नायक, संतोष, प्रियंका सोनी, सम्भव जैन, रामसहाय, शि.मि. कल्पना जैन, रेखा, अनुदेशक रश्मि सोनी, नाहिद परवीन, महमूद खान, जुबैर अहमद सहित छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री
लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगचारी, रजौला, लिधौरा, पहाड़ीकलां, डोंगराखुर्द, मड़ावरा, दिदोनियाँ, पिपरट, सौरई, धौरीसागर, पिसनारी, गिरार, भीकमपुर, गिदवाहा, प्राथमिक विद्यालय मड़ावरा प्रथम व द्वतीय, पहाड़ीकलां, गंगचारी, सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडमी मड़ावरा सहित विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाये गये।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा, इं.प्र.अ. डॉ. अखिलेश गोस्वामी, स.अ. हरिशंकर सोनी, प्रधानाध्यापक खिलावन सिंह, मुजीम खान, कैलाशचंद्र जोशी, अनुदेशक मानसिंह, प्रतिभा, खान, इं. प्र.अ. मुन्ना खान, स.अ. रामचरन नामदेव, स.अ. सुन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment