Advertisement

शुगर मिल शामली के धर्मकाँटा नंबर 62 बन रहा है किसानों की परेशानी का सबब , जानिए कैसे

घटतौली की शिकायत पर हंगामे के चलते 5 घंटे बंद रहा तोल कांटा




*   शामली शूूूूगर मिल केे 62 नम्बर  के नयागांव स्थित तोल कांटे पर किसानों का हंगामा






झिंझाना 15 नवम्बर :  गन्ना घटतौली की शिकायत को लेकर आसपास के किसानों ने टपराना गांव के पास नया गांव स्थित तोल कांटे पर घंटो  हंगामा किया ।

बाद मे एक अधिकारी के पहुंचने के करीब 5 घंटे बाद तोला की गलती मानने के बाद तोल शुरू हो सका ।

                मिली जानकारी के अनुसार शामली शुगर मिल के तोल कांटा नंबर 62 टपराना के पास नया गांव में स्थित है । किसानों की शिकायत है कि वह अक्सर गन्ने की बोगियों को कम तोलता है ।


 लपराना गांव के निवासी हितेन्द्र खैवाल के अनुसार इसी शक मे आज सुबह एक किसान ने अपनी बोगी को दुसरे कांटे पर तुलवाया तो गन्ना तोल केन्द्र के तोल्ला की बेमानी साबित हो गयी ।‌

             इस पर किसानों ने आज सुबह करीब दस बजे हंगामा शुरू कर दिया । किसानो का कहना था कि जो अब तक बोगिया तोली जा चुकी है उनका भी हिसाब दो । इस शिकायत पर शामली शूगर मिल से एक अधिकारी गन्ना क्रय केन्द्र पर पहुँचे और तोल चैक किया तो बताया गया कि वास्तव मे कांटा कम तौल रहा था ।

किसी तरह किसानो को संतुष्ट किया तब जाकर 5 बजे शाम दोबारा से तौल हो सका । घटतौली को लेकर किसानो मे रोष व्याप्त है । हंगामे के दौरान किशन , ओम सिंह , विनोद मुखिया , राम कुमार , हितेन्द्र कुमार , सेवा राम , अरविन्द कुमार , आकाश आदि मौजूद रहे।‌

सलाम खाकी न्यूज ‌झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment