सोशल साइट पर लापरवाही बरतने वालो खबरदार : पुलिस से बच नही पाओंगें 👍
साइबर क्राइम से पूरी कुशलता के साथ निपटने को तैयार है पुलिस
ज्यादा अलर्ट है शामली की साइबर सेल पुलिस
सलाम खाकी की सलाह :-
किसी भी मैसेज को पेस्ट करना और बिना देखे , बिना सोचे भेजने से आपको जेल की हवा खानी पड सकती है ।
इसके अलावा अपने मोबाइल को किसी अन्य के हाथो मे भी न पडने दे , क्योकि आपके नम्बर से जाने वाले किसी भी मैसेज की जिम्मेदारी से आप बच नही पाओंगे ।
🌺 शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की शामली वासियों से सलाह 🌺
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के माध्यम से सामाजिक सौहार्द ख़राब करने का समाज-विरोधी इरादा रखने वाले 1 युवक और इस नापाक साज़िश में शामिल उसके 2 साथियों को हिरासत में ले लिया गया है । भारतीय दंड विधान की गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर उन पर कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। - एसपी शामली
दु:खद यह है कि कुछ लोगों के द्वारा ऐसे समाज-विरोधी व्यक्तियों की पैरवी में भी पुलिस अधीक्षक को फ़ोन किया गया। जिस पर फ़ोन करने वाले सभी लोगों को कड़ी फटकार के साथ भविष्य में ऐसा कृत्य कदापि न करने की नसीहत दी गई है।
( शामली पुलिस अधीक्षक की चेतावनी )
बहुत स्पष्ट तरीक़े से कहना है कि अगर किसी को कठोर वैधानिक कार्यवाही से बचाना है तो इस तरह के 'गुमराह युवकों को पहले ही समझा लिया जाए ' सचेत किया जाए। साथ ही, यह सदैव याद रखें कि *सोशल मीडिया* आप और आपके पूरे परिवार के मौजूदा सुख-चैन और भविष्य का सर्वनाश भी करा सकता है; अत: इसे अतिशय सावधानी से प्रयोग में लाने की नसीहत दी जाती है।
एक बात और भी स्पष्ट कर देना ज़रूरी है कि शामली जनपद के सौहार्दपूर्ण सामाजिक ताने-बाने , आपसी भाई-चारे , मुहब्बत और मेल-मिलाप के माहौल को *ज़रा-सा भी नुक़सान* पहुँचाने के *नापाक इरादे से भड़काऊ कमेण्ट, पोस्ट या बयानबाज़ी* करने वाले व्यक्ति एवं इस प्रकार की *साज़िश में शामिल उसके सभी साथियों* को किसी भी सूरत में क़तई भी बख़्शा नहीं जाएगा।
( शामली पुलिस का दृढ़ निश्चय )
शामली पुलिस का यह दृढ़-संकल्प है कि ऐसे गुमराह व बदनीयत लोगों को क़ानून के कटघरे में ज़रूर खड़ा किया जाएगा । किसी की भी पैरवी नहीं मानी जाएगी ; अलबत्ता , पैरवी करने वाले व्यक्तियों को समाज-विरोधी साज़िश में शामिल मान लेने पर भी विचार किया जाएगा।
शामली पुलिस
🙏🌿 सलाम खाकी न्यूज व मासिक पत्रिका की भी अपील🌿🙏
सलाम खाकी न्यूज़ चैनल आप सभी लोगों से अपील करता है कि व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज भेजने से पहले उसको अच्छी तरह पढ़ ले ,यदि कहीं भी तनिक भी विवादित है ,तो उस मैसेज को मत भेजें । अपने तक ही खत्म कर दे । क्योंकि कोई भी / मैसेज आपकी जान को बखेड़ा खड़ा कर सकता है । उससे होने वाली परेशानी से बचें और जो पुलिस अधीक्षक महोदय शामली ने कहा है इन बातों पर अमल करें ।
धन्यवाद
Jnab apne news me yehi bataya konsa bhadkau post tha vo jisko media ne badha chadha kar pesh kiya h
ReplyDelete