( मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत)
झिंझाना नगर पंचायत परिसर मे एक दर्जन तथा ऊन मे भी एक दर्जन के करीब युवक - युवति बंधे परिणय सूत्र बंधन मे
झिंझाना / ऊन 14 नवम्बर 14 नवम्बर 2019
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत झिंझाना नगर पंचायत परिसर में आज कुल 12 युवक - युवतियों की सामूहिक रुप से शादियां कराकर उन्हे नव दाम्पत्य जीवन शुरू करने का मौका मिला है । इस मौके पर पांच हिंदू युवक - युवतियों की तथा 7 मुस्लिम युवक युवतियों की शादियां संपन्न करायी गयी । योजना के मुताबिक सभी कन्याओं को दहेज का सामान देकर सब को विदा किया गया । दुसरी और ऊन मे भी 12 कन्याओं की शादियाँ कराई गयी ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज गुरुवार को झिंझाना नगर पंचायत परिसर में 12 कन्याओं की शादियां सामूहिक रूप से उनके धर्म और रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराई गई । इन में 5 हिन्दु कन्याओं की शादियाँ सामूहिक रूप से पंडित वीरेन्द्र दत्त शर्मा द्वारा विधि विधान से संपन्न कराई गई । इन कन्याओं में कस्बे के मोहल्ला ताड़वाला से आरती , राखी , सीमा , काशीराम कालोनी से प्रीति , मोहल्ला माजरा से संतरेश की शादियां संपन्न हुई ।
दूसरी और कस्बे के मोहल्ला पीरजादगान से इकरा पुत्री फुरकान , काशीराम कालोनी से रिहाना पुत्री रईस अहमद व शाहीन पुत्री शकील , तलाही से सादिया पुत्री रईस अहमद व रहमानी पुत्री स्व० नफीस अहमद , मौहल्ला मेमरान से शबाना पुत्री अनीस और मौहल्ला मनियारान से हीना पुत्री मकसूद का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया । यह निकाह मौलाना हाफिज अय्यूब नें मुस्लिम शरीयत के अनुसार मुकम्मल कराया ।
इस मौके पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने भी शादी करने वाले सभी नये जोडो को अपना आशीर्वाद दिया और उनके मंगल जीवन की कामना की ।
ऊन के उप जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सभी को शादी की बधाई देते हुए उनके मंगल जीवन की कामना की । और कहा कि आज के दौर में शादी की फ़िज़ूल खर्ची और दिखावे से बचना बहुत जरुरी है । और यहां शादी करा कर अपने आप को नीचा न समझे । सरकार से मिलने वाली सहायता , आप लोग की भलाई के लिए ही है ।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेंदर कुमार सिंह ने भी नव युगल दमपत्तियों को अपना आशीर्वाद दिया । और बताया कि प्रत्येक शादी के लिए सरकार से 51 हजार रुपये मिलते है । जिनमे 30 हजार रुपये कन्या के खाते मे जाते है , 15 हजार का सामान दिया जाता है और छः हजार रुपये व्यवस्था मे लग जाते है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद कुरेशी ने भी नवयुगल दंपत्तियों को अपना आशीर्वाद और बधाई दी और उनके मंगल जीवन के कामना की । सभी नव युगल दंपति को प्रमाण पत्र व चांदी का सामान के साथ पूरा सामान देकर विदा किया गया ।
ऊन के उप जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सभी को शादी की बधाई देते हुए उनके मंगल जीवन की कामना की । और कहा कि आज के दौर में शादी की फ़िज़ूल खर्ची और दिखावे से बचना बहुत जरुरी है । और यहां शादी करा कर अपने आप को नीचा न समझे । सरकार से मिलने वाली सहायता , आप लोग की भलाई के लिए ही है ।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेंदर कुमार सिंह ने भी नव युगल दमपत्तियों को अपना आशीर्वाद दिया । और बताया कि प्रत्येक शादी के लिए सरकार से 51 हजार रुपये मिलते है । जिनमे 30 हजार रुपये कन्या के खाते मे जाते है , 15 हजार का सामान दिया जाता है और छः हजार रुपये व्यवस्था मे लग जाते है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद कुरेशी ने भी नवयुगल दंपत्तियों को अपना आशीर्वाद और बधाई दी और उनके मंगल जीवन के कामना की । सभी नव युगल दंपति को प्रमाण पत्र व चांदी का सामान के साथ पूरा सामान देकर विदा किया गया ।
शादियों के इस मौके पर नगर पंचायत बोर्ड की ओर से अतिरिक्त रूप में बिजली की एक-एक प्रेस सभी कन्याओं को भेंट की गई , यह नगर पंचायत के सभी सदस्यों ने अपनी और से कन्याओं को सौगात दी है ।
इस मौके पर सभासद गणों में मेहरबान कुरेशी , जनेश्वर प्रजापत , हरपाल सैनी , इलियास अंसारी , अमित कुमार , नवाब कुरेशी आदि सभासद गण मौजूद रहे । इसके अलावा नगर पंचायत स्टॉप में नदीम , आदिल , शौकीन , उस्मान , तथा अनेको सफाई कर्मचारी मौजूद रहे विवाह होने के बाद सभी को दावत में शामिल किया गया ।
इस मौके पर सभासद गणों में मेहरबान कुरेशी , जनेश्वर प्रजापत , हरपाल सैनी , इलियास अंसारी , अमित कुमार , नवाब कुरेशी आदि सभासद गण मौजूद रहे । इसके अलावा नगर पंचायत स्टॉप में नदीम , आदिल , शौकीन , उस्मान , तथा अनेको सफाई कर्मचारी मौजूद रहे विवाह होने के बाद सभी को दावत में शामिल किया गया ।
No comments:
Post a Comment