Advertisement

शामली (उ०प्र०) : शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने बारावफात कार्यक्रम मे शामिल होकर ऐसा क्या संदेश दिया कि लोग मुरीद हो गये

7 नवंबर को बारावफात के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए शामली एसएसपी अजय कुमार पांडे


                     

🌺 हम सब एक ही मा - बाप के बच्चे है , सूफी - सन्तों से मिलकर मेरे अन्दर एक इस तरह की फिलिंग होती है और प्रेरणा मिलती है कि यदि कुछ दूर करना है तो मुल्क से - दिलों से " नफरत " दूर करे 🌺 -- एसपी अजय कुमार पांडे 

     

बारावफात यानि ईद-उल-मिलादुन्नबी के बेहद ख़ास मौक़े पर शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने सभी के परिवार के लिए तमाम दिली मुबारकें व दुआएँ पेश की , साथ ही क़ुबूल फ़रमाने की पेशकश भी रखी


हिजरी कैलेण्डर के तीसरे महीने यानि रबी-उल-अव्वल के ठीक बारहवें दिन 'पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की याद में मनाए जाने वाले इस ख़ास त्यौहार पर, आओ उन्हीं के तमाम आला पैग़म्बरों को याद करें , और केवल याद भर न करें बल्कि उन्हें अपनी ज़िन्दगी के शीशे में पूरी शिद्दत व अक़ीदत से उतारने की पुरज़ोर कोशिश भी करें 👇 मसलन...

अपने जीवन मे अपनाने वाली बातों को जरूर नोट कर ले  👇

💓गोद से लेकर गोर तक इल्म हासिल करते रहना है...


💕 उनका भी हाल चाल पूछ लेना है, यदि कोई ऐसा है जो हमें रोज़ सताता है, तंग करता है, या हमसे नफ़रत करता है...


👉 पड़ोसी को कभी भूखा नहीं सोने देना है, चाहे वह किसी भी मज़हब का मानने वाला हो...


👉अपनी ज़ुबान से और अमल से किसी को तकलीफ़ नहीं पहुँचाना है...


👉 उन को नेकी की तरफ ले चलना है, और बुराई से रोकने की पुरज़ोर कोशिशें करना है...


👉 मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसकी उजरत ( मजदूरी) अदा कर देना है...


नफ़रत और जलन के एहसासों को पूरी तरह ख़त्म करके मुहब्बत, दरियादिली व सुकून का माहौल क़ायम करते जाना है...इस पर तो समाज के लोग एसपी सहाब के मुरीद ही हो गये ।              

  आप भी सुने एस पी सहाब की इस वीडियों को👇 
                                 
                     

                        👭

   एक अन्य कार्यक्रम मे भी एसपी सहाब ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर जहां प्रसन्नता व्यक्त की , वही दुसरी ओर दो‌ बेटियों को एक - एक हजार रुपये व एक - एक प्रशस्ति पत्र अपनी ओर से देने की घोषणा की । पूरा हाल तालियों की गढगडाहट से गूंज उठा । 

                         यहा की भी एक वीडियों हम आपको‌ सुनवा रहे है देखिये क्या कह रहे है शामली के  कप्तान अजय कुमार पांडे 👇
                           

सलाम खाकी न्यूज से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की खास रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment