Advertisement

ललितपुर के मंडावरा मे पत्नि विरह में पति ने उठाया आत्मघाती कदम , पुलिस ने शव भेजा पीएम को

पत्नी के गम में फांसी पर झूल पर झूल गया पति 




ललितपुर (उ०प्र०) 14 नवम्बर 2019

             जनपद के थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम सोंरई में सुक्कू मंदिर मुहल्ले के पास गॉव के ही निवासी रामसेवक कुशवाहा पुत्र आलम कुशवाहा उम्र 22 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , युवक ने आत्महत्या उस समय की जब वह घर पर अकेला था। बताया जा रहा कि युवक का करीब तीन वर्ष पूर्व गिरार थाने के ग्राम कुर्रट में विवाह हुआ था। मृतक की एक डेढ़ बर्षीय पुत्री भी है। मृतक की पत्नी करीब 4 माह पूर्व पति से झगड़ा कर अपने मायके चली गई।
 मृतक रामसेवक पत्नी को लिवाने कई बार ससुराल गया।         

पत्नी के नही आने से पति क्षुब्ध रहने लगा था उसी को लेकर उसने आज यह आत्मघाती कदम उठाया।
मृतक अपने 3भाइयो में सबसे बड़ा है उसके 2 छोटे भाई है जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है।

मृतक के परिवार की आर्थिक स्तिथि काफी कमजोरी है।

और तीनो भाई कुछ ही दिनों में मजदूरी हेतु बाहर जाने बाले थे।


मृतक के पिता ने बताया की जब वह खेत पर बौनी करने को जा रहा था तो घर का दरवाजा खुला देख बन्द करने गया तो उसने अंदर जैसे झाँका तो उसका पुत्र फांसी पर झूलते दिखाई दिया।

मृतक के पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा  देवेन्द्र सिंह पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच शव को फाँसी के फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment