बाल दिवस के मौके पर विद्यालयों मे याद किये गये चाचा नेहरू
* जमालपुर के जय गुरुदेव डिग्री कॉलेज में समपन्न हुए सांस्कृतिक प्रोग्राम
झिंझाना 14 नवम्बर ; 2019
अधिकांश विद्यालय में 14 नवंबर को आज बाल दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय में चाचा नेहरु की प्रतिमा के समक्ष अध्यापकों व छात्र - छात्राओं द्वारा पुष्प अर्पित किए गये । और कुछ विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये ।
मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर के जयगुरुदेव डिग्री कॉलेज में बाल दिवस के मौके पर सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रसन्न चौधरी ने कहा कि
आज के प्राईवेट स्कूल अपनी मेहनत के बल पर बच्चों को काबिल बना रहे हैं। इन स्कूलों में भी बच्चे पढ़कर बहुत ऊंचे - ऊंचे पदों को सुशोभित करते हैं । उन्होंने बालिकाओं के इस विद्यालय मे सशक्त और झांसी वाली रानी की तरह मजबूत बनने पर बल दिया । भाजपा नेता अनिल चौहान ने भी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और अच्छी शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया । इस मोके पर दोनों नेताओं ने मां सरस्वती व चाचा नेहरु की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने भी स्वागत गान और गणेश वंदना से किया । स्कूल की छात्राओं ने सुंदर - सुंदर प्रस्तुति पेश की ।
कॉलेज के प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान शिवकुमार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी छात्र छात्राओं को भी चाचा नेहरु और बाल दिवस की बधाई दी । सभी छात्र छात्राओं के जीवन की मंगल कामना की । इस मौके पर गांव जमालपुर व आस-पास के गांव के गणमान्य तथा अभिभावक गण मौजूद रहे ।
कॉलेज के प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान शिवकुमार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी छात्र छात्राओं को भी चाचा नेहरु और बाल दिवस की बधाई दी । सभी छात्र छात्राओं के जीवन की मंगल कामना की । इस मौके पर गांव जमालपुर व आस-पास के गांव के गणमान्य तथा अभिभावक गण मौजूद रहे ।
दूसरी और करनाल रोड स्थित एसडीएस विद्यालय से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बाल दिवस के मौके पर चाचा नेहरु की प्रतिमा पर अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
विद्यालय के प्रिंसिपल सतीश भटनागर ने चाचा नेहरू के ऊपर मनाये जाने वाले बाल दिवस पर प्रकाश डाला । और विद्यालय के प्रबंधक श्रीपाल चौहान , चेयरमैन डॉ॰ लोकेश तोमर ने भी बच्चों के सफल सुखद भविष्य की कामना करते हुए बाल दिवस की बधाई दी।
विद्यालय के प्रिंसिपल सतीश भटनागर ने चाचा नेहरू के ऊपर मनाये जाने वाले बाल दिवस पर प्रकाश डाला । और विद्यालय के प्रबंधक श्रीपाल चौहान , चेयरमैन डॉ॰ लोकेश तोमर ने भी बच्चों के सफल सुखद भविष्य की कामना करते हुए बाल दिवस की बधाई दी।
No comments:
Post a Comment