Advertisement

डीआईजी व नोडल अधिकारी ने किया आदर्श मंडी थाने का निरीक्षण

थाने का रिकार्ड व रजिस्टरों की जांच पडताल की
पुलिसकर्मियों को दिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
थाने में चैपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, गांव चैकीदारों को कंबल बांटे
शामली डीआईजी व जनपद की नोडल अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को आदर्श मंडी थाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्हांेने ग्रामीणों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं सुनते हुए पुलिस को उनके निस्तारण के निर्देश दिए।

डीआईजी ने ठंड के बढते प्रकोप को देखते हुए गांव चैकीदारों को कंबल भी वितरित किए तथा उन्हें मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी ने थाने के रिकार्ड व रजिस्टरों की भी जांच पडताल करते हुए पुलिसकर्मियों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।


डीआईजी व जनपद की नोडल अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को आदर्श मंडी थाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्हांेने थाने के रिकार्डों व रजिस्टरों की जांच करते हुए बदमाशों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। डीआईजी ने कहा कि थाने आने वाले सभी फरियादियों से मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए ताकि लोगों का शासन पर विश्वास बना रहे। उन्होंने वांछित चल रहे अपराधियों की भी तुरंत गिरफ्तारी व छेडछाड करने वाले शोहदों पर भी कडी कार्रवाई के निर्देश दिए।

डीआईजी ने थाना परिसर में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया तथा सभी कार्य ठीक मिलने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने थाने में ग्रामीणों की बैठक ली। बैठक में ग्रामीणों ने डीआईजी के समक्ष शामली शहर में भीषण जाम की समस्या का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि शहर मंे भारी संख्या में बिना लाइसेंस के ई-रिक्शाएं दौड रही हैं जो जाम को बढावा दे रही है। इन रिक्शाओं को नाबालिग बच्चे चलाते हैं जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। जाम के कारण शहर जाने वाले ग्रामीणांे को भी घंटों जाम में फंसा रहना पडता है,

 वहीं सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों व उनके तिमारदारों को उठानी पडती है। ग्रामीणांे ने डीआईजी से शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। डीआईजी ने यातायात निरीक्षक भंवर सिंह को शहर में जाम न लगने देने की सख्त हिदायत देते हुए जाम की स्थिति पर नियंत्रण लगाने के निर्देश दिए।

डीआईजी ने गांव के चैकीदारों को भी सर्दी के बढते प्रकोप को देखते हुए कंबलों का वितरण किया। उन्होंने चैकीदारों को निर्देश दिए कि गांव की सुरक्षा उनके जिम्मे है, यदि उन्हें किसी भी व्यक्ति की स्थिति संदिग्ध दिखाई दे, तुरंत पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दें। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है, पुलिस आपकी सेवा के लिए है इसलिए कोई भी घटना हो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दंे। इस मौके पार एसपी विनीत जायसवाल, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, आदर्श मंडी थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment