Advertisement

कैराना विधायक नाहिद हसन को धोखाधडी मामले मे कैराना कोर्ट से मिली जमानत , विधायक ने बताई सत्य की जीत , समर्थक हुए खुश

अंतरिम जमानत मिलते ही विधायक समेत समर्थक हुए खुश



👉विधायक बोले - रंजिशन की थी प्रशासन ने कार्यवाही



   👉  यदि किसी गरीब के साथ प्रशासन ने इस तरह कार्यवाही की तो चुप नही बैठूंगा



कैराना ( शामली ) 17 जनवरी 2020 


      धोखाधड़ी के प्रकरण में सपा विधायक नाहिद हसन त्वरित न्यायालय में पेश हुए। कोर्ट में सुनवाई के दौरान विधायक को अं​तरिम जमानत दे दी गई। जबकि स्थायी जमानत के लिए 24 जनवरी को सुनवाई होगी।


   जनवरी 2018 में कैराना निवासी मोहम्मद अली ने समाजवादी पार्टी के कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था जो कैराना न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। 


आज शुक्रवार को कैराना विधायक नाहिद हसन न्यायालय के समक्ष पेश हुए। ​कोर्ट में विधायक के अधिवक्ता की ओर से लगाई गई अंतरिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई , जिसके बाद विधायक को अंतरिम जमानत दे दी गई। विधायक के अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंतजार अहमद ने बताया कि विधायक की अंतरिम जमानत मिल गई है। 


विधायक की स्थायी जमानत पर सुनवाई के लिए 24 जनवरी नियत की गई है। वहीं, कोर्ट परिसर में फोर्स तैनात रहा। सीओ प्रदीप सिंह भी कोर्ट परिसर में पहुंच गए। कोर्ट का अंतिम निर्णय आने तक फोर्स तैनात रहा। दूसरी ओर विधायक नाहिद हसन के समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।




सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment