Advertisement

हम नये उत्तर प्रदेश की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं - योगी आदित्यनाथ , प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में 290 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को दी हरी झंडी

शामली में 232 करोड़ रुपए से बने जिला पुलिस मुख्यालय का किया शिलान्यास









शामली / दिल्ली  सलाम खाकी मुख्यालय 1 मार्च 2020

             उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने शामली जिले में पहुंचकर जहां पुलिस मुख्यालय का शिलान्यास किया वहीं दूसरी ओर जनपद के अंदर 290 करोड रुपए की परियोजनाओं को भी हरी झंडी दी । इन योजनाओं में कैराना और कांधला के बीच पीएसी कैंप , सीएमओ का ऑफिस , कलेक्ट्रेट समेत कई अन्य विभागों के कार्यालय आदि बनेंगे । 


      अब कैराना और कांधला से व्यापारियों का नहीं , बदमाशों का होगा पलायन

      जनसभा को संबोधित करते हुए सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के अंदर ऐसे बहुत सारे जिले हैं जहां 10 से 15 वर्षों के बाद भी जिलों में जिला मुख्यालय नहीं है , पुलिस के मुख्यालय नहीं है । तो ऐसे में प्रशासन क्या काम कर पाएगा , और क्या पुलिस काम कर पाएगी । 

   अपराधियों का सफाया करने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अब पुलिस को नई टेक्नोलॉजी से लैस करने का मन बना लिया है नई टेक्नोलॉजी वाले हथियार पुलिस के पास उपलब्ध होंगे । कैराना कांधला समेत प्रदेश में हर जगह से अब बदमाशों को पलायन करना पड़ेगा । 

पुलिस बल को प्रदेश के अंदर मजबूत बनाने के लिए हमने 1 लाख 37000 पुलिस की भर्ती को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया है इसमें बालिकाओं को भी भर्ती करके महिला सशक्ति करण को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है । और प्रदेश के अंदर नौजवानों को भी नौकरी के अवसर दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी योजना का संचालन जिले के अधिकारियों की सहभागिता से चल पाता है बिजली के बारे में उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बहुत अच्छी बिजली मिल रही है ।

        प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश में 29 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं । बल्कि अभी शामली समेत 16 जनपद प्रदेश में ऐसे हैं जहां मेडिकल कॉलेज नहीं है । मुख्यमंत्री ने वायदा किया कि 1 वर्ष के भीतर हम शामली को भी एक मेडिकल कॉलेज देंगे । डॉक्टरों की की सेवाओं को अधिक क्रियाशील बनाने और आम जनों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरे प्रदेश में हर रविवार को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है इसके अंतर्गत डॉक्टर हर प्रकार के बीमारियों का चेकअप करेंगे दवाएं वितरित करेंगे । 

   विश्वविद्यालय के बारे में उन्होंने कहा कि सहारनपुर में विश्वविद्यालय दिया गया है । निकट भविष्य में जमीन उपलब्ध होते ही  उसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा । चीनी मिलों के बारे में भी उन्होंने गन्ना रहने तक चीनी मिल चलने का आश्वासन दिया और भविष्य में गन्ना भुगतान भी समय से करने का आश्वासन दिया ।‌ उन्होंने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2017 का विधानसभा चुनाव हो देखने में आता था की बहू बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं थी लोग त्योहार नहीं मना पाते थे आज 3 साल के समय में हर समुदाय के लोग अपने त्यौहार को पूरी स्वतंत्रता के साथ मनाते हैं बहू बेटियां किसी भी समय कहीं भी आ जा सकती हैं किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है यानी कि प्रदेश में आज बहू बेटियां पूरी तरह सुरक्षित है ।

उन्होंने कहा कि कानून से खेलने और कानून को बंधक बनाने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती । उन्होंने यह भी कहा कि देश की 23 करोड़ जनता की संपत्ति को हम दंगाइयों के हाथों और धरने प्रदर्शनों के दौरान नष्ट नहीं होने देंगे । यदि कोई कहीं दंगा करता पाया गया तो नुकसान की भरपाई उन्हीं से की भी है और आगे भी करेंगे अपराधियों को किसी भी तरीके से कोई छूट नहीं दी जाएगी । 
     सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन तहसील के आवास है भगवान जनपद की कलेक्ट्रेट और सीएमओ के कार्यालय पीएसी भवन का निर्माण के लिए 290 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया उन्होंने दावा किया कि पीएसी कैंप के लिए जमीनी कार्यवाही पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा । 




सलाम खाकी मुख्यालय दिल्ली व शामली से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment