Advertisement

विधायक नापा ने गांव चिम्मो में लगाया खुला दरबार, सुनी नागरिकों की समस्याएं






विधायक नापा ने गांव चिम्मो में लगाया खुला दरबार, सुनी नागरिकों की समस्याएं
रतिया, 29 जून।
विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने सोमवार को रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव चिम्मो में खुला दरबार लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनता की





 समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के आदेश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों से 




संबंधित शिकायतों के समस्याओं का निवारण शीघ्रता से करें। कार्यालयों में आने वाले नागरिकों से मधुर व्यवहार करें और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं




 व सेवाएं नागरिकों के उत्थान के लिए लागू किए गई है। कल्याणकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ देना भी नागरिकों को सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह बेनिवाल, सदर एसएचओ कपिल सिहाग,




 सिटी एसएचओ मनदीप बेनिवाल, सिंचाई विभाग से एसडीओ संदीप, जिला महामंत्री बलदेव ग्रोहा, व्यापार मंडल प्रधान अमन जैन, मंडल अध्यक्ष केवल मेहता, चिम्मो सरपंच राजकुमार, अमरीक, सरदार रविंद्र, उदयदीप, पार्षद बीबो इंदौरा, सुमित नापा, दीपू गर्ग, सोनू जिंदल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद ऱहे !

ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 


......






No comments:

Post a Comment