200 नशीले कैप्सूल सहित दो बाइक सवार यवकों को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 25 जुलाई। जिला पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत की
सदर फतेहाबाद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो बाइक सवारों को काबू कर उनके कब्जे से 200 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अमित कुमार
निवासी दड़बां कलां जिला सिरसा व जितेन्द्र सिंह निवासी ढिंगसरा बताया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया गया। एसआई
राजाराम ने पुलिस टीम के साथ सिरसा रोड दरियापुर पुल के नीचे नाकाबंदी कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रूकने का ईशारा किया तो घबराहट में
उनके हाथ से एक लिफाफा छुटकर नीचे गिर गया और दवाईयों के पते बाहर निकल गये। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को काबू कर लिफाफे को चैक किया तो उसमे 200 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment