Advertisement

बांदा न्यूज:- त्योहार पर ससुराल से मायके आई युवती के साथ गैंगरेपपीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दे की कार्रवाई की मांग

बांदा न्यूज:- त्योहार पर ससुराल से मायके आई युवती के साथ गैंगरेप

पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दे की कार्रवाई की मांग

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा:
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के हड़हा गांव में विवाहिता के साथ गैंग रेप का आरोप।कोतवाली पहुँची पीड़िता ने दर्ज कराई आरोपियों के खिलाफ शिकायत।
सुने घर मे शाम को विवाहिता के तीन लोगों ने सूनसान जगह ले जाकर रेप कर दिया।किसी तरह चुंगुल से छुटी लड़की घर पहुँच कर  अपने पिता को आप पूरे घटना क्रम की जानकारी दी।मौके पर से तत्काल डायल 112 को फोन कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई।पीडत लड़की कोतवाली पहुच कर गांव के रहने वाले जीसान पुत्र जाफर, करामत उल्ला पुत्र बरकत,अख्तर पुत्र हसरत के खिलाफ मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग की।कोतवाली निरीक्षक गिरेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है।जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।बता दे कि लड़की अपने घर एक माह पहले अपने मायके गोरेपुरवा से बकरीद त्योहार के लिए आई थी।

No comments:

Post a Comment