Advertisement

भूना के मार्बल व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में एक ओर युवक गिरफ्तार मामलें में पहले दो आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिया पुलिस रिमांड पर





भूना के मार्बल व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में एक ओर युवक गिरफ्तार

मामलें में पहले दो आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिया पुलिस रिमांड पर

फतेहाबाद, 16 जुलाई। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने भूना में व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में जिला पुलिस को अहम 




कामयाबी मिली है। व्यापारी पर गोली चलाने के मामलें में एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान संदीप उर्फ जब्बर 




निवासी गांव बुडाणा जिला हिसार के रूप में हुई है। व्यापारी को गोली मारने के बाद तीनों युवक मोटरसाइकिल पर फरार हुए थे। डीएसपी ने बताया कि संदीप को माननीय अदालत में 



पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस चार लोगों को



 पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें आरोपियों को शरण देने के आरोप में गांव ढिंगसरा के दो युवकों सहित योजना में शामिल वकील निवासी भूना व विकाश निवासी जाडंली को 



पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। डीएसपी ने बताया कि मामले के दो मुख्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है और जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज से 
ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





....

No comments:

Post a Comment