ग्रीन विलेज क्लीन विलेज अभियान के तहत किया पौधारोपण
फतेहाबाद, 21 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के आदेशों की पालना में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला के विभिन्न खंड़ों में राष्ट्रीय युवा
स्वयंसेवकों, युवा एवं युवती मंडलों द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक पूनम कुमारी यादव व पवन कुमार ने संयुक्त रूप से आज यहां
बताया कि सरकार के ग्रीन विलेज क्लीन विलेज अभियान के तहत पौधों को रोपित करने के साथ-साथ उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। युवा मंडलों द्वारा ग्रीन विलेज
क्लीन विलेज अभियान के तहत लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक पौधे लगाकर बढ़ते हुए प्रदूषण को कम किया जा सके।
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment