सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 25 जूलाई। सीआईए टोहाना पुलिस ने गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी करने के आरोप में एक
व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 3280/-रुपये की सट्टाराशी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही
की है। पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति आजाद नगर बस अड्डा के पिछे टोहाना अपने मकान के आगे सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी का काम कर रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश देकर रामकुमार नामक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से उक्त सट्टाराशी बरामद की है।
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment