विशेष जागरूकता अभियान के तहत पुलिस 2 दिन लोगों को मास्क लगाने बारे करेगी जागरूक, पुलिस द्वारा लोगों को नि:शुल्क वितरित किए जा रहे है मास्क
फतेहाबाद, 10 अगस्त। कोरोना महामारी से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें। इससे न केवल हम इस बीमारी से बच सकते हैं वहीं दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। यह बात पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने जिला पुलिस द्वारा सोमवार से शुरू किए गए दो दिवसीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। फेस मास्क मजबूरी नहीं-जरूरी, स्लोगन के साथ जिला पुलिस द्वारा आज से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिला पुलिस द्वारा 10 व 11 अगस्त को चालान मुक्त दिवस घोषित किया गया है। इन दो दिनों में जिला पुलिस द्वारा फेस मास्क पहनने को लेकर कोई चालान नहीं काटा जाएगा बल्कि इस दौरान लोगों को फेस मास्क का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए जा रहे है। सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से ब्युरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट |
No comments:
Post a Comment