Advertisement

अग्रोहा में राजकीय कन्या महाविद्यालय का नाम महाराजा अग्रसेन की धर्मपत्नी महारानी माधवी के नाम पर रखने की मांग




अग्रोहा में राजकीय कन्या महाविद्यालय का नाम महाराजा अग्रसेन की धर्मपत्नी महारानी माधवी के नाम पर रखने की मांग

मांग को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को दिया जाएगा ज्ञापन राजेश सिंगला






रतिया, 4 अगस्त। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में वैश्य समाज ने हरियाणा सरकार से अग्रोहा में राजकीय कन्या महाविद्यालय का नाम महाराजा अग्रसेन की धर्मपत्नी महारानी माधवी के नाम पर रखने की मांग की है। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश 




महासचिव राजेश सिंगला ने   रतिया में जारी प्रेस बयान में  कहा कि अग्रोहा धाम अग्रवाल समाज का प्रमुख तीर्थ है। यहां की सभी स्मृतियाँ महाराज अग्रसेन से जुडी हैं। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज ने इस महाविद्यालय के शिलान्यास पर सरकार का आभार व्यक्त किया है। अग्रवाल वैश्य समाज ने मुख्य मंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि अग्रोहा में बनने वाले


 इस कन्या महाविद्यालय का नाम महारानी माधवी जी के नाम पर होना चाहिए। प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया की अग्रोहा में बनने वाले इस कालेज का नाम महारानी माधवी के नाम पर रखने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा जाएगा और इस कॉलेज का नाम महारानी माधवी के नाम पर रखने की अपील की जाएगी।


सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment