विधायक ने पौधारोपण कर की म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा की शुरूआत
रतिया, 4 अगस्त।
विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने रतिया के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पौधारोपण कर म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का मुख्य आधार हैं। वृक्षों की महिमा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष है तो सांस है, सांस है तो जीवन
विधायक ने कहा कि आगामी 16 अगस्त तक जिला में पौधारोपण अभियान चलाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मेरा हरियाणा हरा-भरा हरियाणा की तर्ज पर जिला को हरा भरा व स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। रतिया विधानसभा क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधारोपण अभियान में
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment