Advertisement

फतेहाबाद पुलिस में दो कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

Add caption

 फतेहाबाद पुलिस में दो कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई


फतेहाबाद, 2 सितम्बर। जिला फतेहाबाद पुलिस में कार्यरत दो एसआई को पदोन्नति का तोहफा मिला है। प्रमोशन पाने वालों में थाना शहर टोहाना में तैनात एसआई राम सिंह व एसआई

Add caption

जगदीश चन्द्र शामिल है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने दोनों पुलिस कर्मचारियों के उपनिरीक्षक से निरीक्षक पदोन्नत होने पर बधाई दी और उन्हें स्टार लगाकर उनके उज्ज्वल 

Add caption

भविष्य की कामना की। कर्मचारियों को बधाई देते हुए एसपी श्री राजेश कुमार ने कहा कि पदोन्नति उपरांत आपको और अधिक जिम्मेवारी के साथ काम करने की आवश्यकता है।


Add caption

 उन्होंने कहा कि नागरिकों से सौहृार्दपूर्ण व्यवहार करके अपराधों की रोकथाम करें और अपना कार्य पूरी मेहनत व ईमानदारी से करें। एसपी ने उम्मीद जताई कि पदोन्नति पाने वाले पुलिस अधिकारी समाज से बेहतर तालमेल कर काम करेंगे।

सलाम खाकी न्यूज चैनल की तरफ़ से पुलिस के ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ पुलिस के जवानो को बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभ कामना.         खाकी को सलाम 


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 





.....


No comments:

Post a Comment