Advertisement

ब्राहमण परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं को रोका फुगाना थाने पर पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने पीडित ग्रामीणों की सुनी समस्याएं प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग


शामली। गांव हसनपुर में ब्राहमण परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक सहित अन्य कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने लांक चैकी पर रोक लिया। बाद मे सभी नेताओं को फुगाना थाने ले जाया गया जहां हसनपुर के पीडित ग्रामीणों से उनकी मुलाकात करायी गयी। पूर्व सांसद ने पीडित ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार गांव हसनपुर में पबजी गेम खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली चला दी थी जिसमें दो युवतियां समेत चार लोग घायल हो गए थे। इस मामले में घायल पक्ष की ओर से हमलावर पक्ष के आधा दर्जन लोगो के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक अभी भी फरार है। घायल पक्ष का आरोप था कि पुलिस ने

राजनीतिक दबाव के चलते उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया। ब्राहमण परिवार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद समाज में पुलिस के खिलाफ आक्रोश फैल गया। सोमवार को ब्राहमण संगठन संयुक्त समिति के पदाधिकारियों ने भी गांव पहुंचकर पीडित परिवार से मुलाकात कर प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए फर्जी मुकदमें को तुरंत वापस लेने की मांग की थी। मंगलवार को पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, प्रदीप माथुर समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के गांव हसनपुर जाने की सूचना पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे


तथा कांग्रेस नेताओं को लांक चैकी पर ही रोक लिया जिसका पूर्व सांसद व अन्य नेताओ ने विरोध किया। एएसपी ने पूर्व सांसद को समझाकर शांत किया तथा सभी नेताओं को फुगाना थाने लेकर पहुंचे जहां हसनपुर के पीडित ग्रामीणों को भी बुलाया गया। पूर्व सांसद ने पीडित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर ब्राहमण परिवार पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमें को तुरंत वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर श्रीनिवास शर्मा, रामकुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, राजपाल शर्मा, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

हसनपुर आ रहे आचार्य प्रमोद कृष्णन को रोका


शामली। शामली जिले के गांव हसनपुर में हुई घटना को लेकर हसनपुर का दौरा करने आ रहे कल्कि पीठाधीश एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन को मुरादाबाद पुलिस ने गंगनहर मोड पर रोक लिया। आचार्य कृष्णन को रोकने की सूचना से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। आचार्य कृष्णन का कहना था कि उन्होंने पुलिस को काफी समझाया कि वे केवल पीडित परिवार से मिलने जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी तथा ऊपर से आदेश होने का हवाला देते हुए आगे बढने से रोक दिया। वहीं आचार्य कृष्णन को मुरादाबाद गंग नहर मोड पर रोकने की सूचना से शामली से भी पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष वैभव गर्ग, ब्राहमण नेता राजकुमार शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, मुकेश पाल व अन्य कार्यकर्ता भी मुरादाबाद पहुंचे।

No comments:

Post a Comment