झिंझाना थाने में नए थाना प्रभारी निरीक्षक ने लिया चार्ज
* थाने में शाम के समय हुआ दोनों इंस्पेक्टरों का विदाई समारोह
झिंझाना 21 सितंबर : झिंझाना थाने के नए थाना प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने आज शाम थाने का चार्ज ले लिया और शाम के समय ही स्थानांतरित दोनों इंस्पेक्टरों का विदाई समारोह भी संपन्न हुआ ।
रविवार शाम जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह और अपराध निरीक्षक रूप किशोर शर्मा का स्थानांतरण करते हुए पीके सिंह को शामली मॉनिटरिंग सेल तथा शर्मा जी को कैराना अपराध निरीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया था ।
आज सोमवार की शाम में नए थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने चार्ज ले लिया । इस समय उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता उन सभी कार्य करने की होगी जो उच्च अधिकारियों का आदेश होगा । अपराधी किसी भी जाति का किसी भी धर्म का हो उसके साथ सख्ती से पेश आ जाएगा और निर्दोष व्यक्ति को बिल्कुल भी परेशान नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति यह समझ रहा है कि परेशान किया जा रहा है कि वह सीधा मुझसे मिले समस्या का तुरंत समाधान होगा ।
No comments:
Post a Comment