फतेहाबाद पुलिस ने तीन वारदातों में फायर करने के आरोप में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 4 सितम्बर। भूना पुलिस ने तीन वारदातों में फायर करने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया है। एसआई कुदीलप सिहं ने बताया कि गिरफ्तार किये व्यक्ति कमल राणा निवासी अग्रोहा भूना पुलिस के तीन मामलों में वांछित चल रहा था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फायर के दौरान प्रयुक्त हथियार को हिसार पुलिस ने एक मामले में पहले ही बरामद कर लिया था। पकड़े गये आरोपी फतेहाबाद पुलिस को भूना की तीन वारदातों मे वांछित था। गोरखपुर
शराब ठेके पर फायर करने, गाड़ी छिनने तथा आरोपी को व्यापारी पर गोली चलाकर घायल करने और उससे नकदी छिनने के मामले में भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी से 600 रुपये भी बरामद किये है। पुलिस ने उपरोक्त तीनों मामलों में गिरफ्तार कर आज उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment