Advertisement

स्वामित्व योजना के पायलेट फेज के तहत जिला के 11 गांवों के लाभार्थियों को सम्पति कार्ड वितरित -डीसी, विधायक दुड़ाराम, विधायक लक्ष्मण नापा व विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने वितरित किए कार्ड


 

स्वामित्व योजना के पायलेट फेज के तहत जिला के 11 गांवों के लाभार्थियों को सम्पति कार्ड वितरित

-डीसी, विधायक दुड़ाराम, विधायक लक्ष्मण नापा व विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने वितरित किए कार्ड

सलाम खाकी न्यूज 


फतेहाबाद, 11 अक्टूबर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना को ग्रामीण विकास और गरीब के हाथों में ताकत देने वाला दस्तावेज बताते हुए कहा कि यह योजना ऐतिहासिक परिवर्तन लाएगी। इस योजना से जहां नागरिक को अपनी भूमि का स्वामित्व मिलेगा वहीं उसे भूमि पर बैंक गारंटी ऋण लेने में आसानी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पंचायती राज मंत्रालय के तत्वावधान में स्वामित्व योजना के पायलेट फेज के तहत छह राज्यों में स्वामित्व योजना के तहत एक लाख से भी अधिक लोगों को स्वामित्व पत्र देने के कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर योजना के लाभार्थी नागरिकों से उनके अनुभव भी सांझा किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में छह राज्यों में यह योजना शुरू की गई थी, जिसके अंतर्गत 763 गांवों में नागरिकों को उनके भूमि के स्वामित्व पत्र दिए गए है। आने वाले 3-4 सालों में इस योजना का लाभ पूरे देश के नागरिकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से स्टीक लैंड रिकॉर्ड भी मिलेगा, जिससे ग्राम पंचायतों की भविष्य की योजनाएं भी निर्धारित होगी। तकनीकी आधारित सर्वे से स्टीक रिकॉर्ड मिलने के बाद गांव में स्कूल, हस्पताल, बाजार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित तरीके से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों को उनकी भूमि के स्वामित्व कार्ड मिले हैं, उन्हें अपनी भूमि की सुरक्षा के साथ-


साथ एक ऐसी गारंटी भी मिली है कि अब बैंक उस स्वामित्व भूमि पर ऋण भी दे सकेगा। यह योजना आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि भूमि का स्वामित्व मिलने से गांव में आपसी झगड़े समाप्त होंगे। जमीन और घर के मालिकाना हक मिलने से देश की तरक्की में भी बड़ा योगदान होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में केवल एक तिहाई आबादी के पास ही भूमि स्वामित्व का रिकॉर्ड है, ऐसे में भारत जैसे विकासशील देश में स्वामित्व योजना की महत्ता बढ़ जाती है। गांव में नागरिकों को अपनी भूमि के स्वामित्व पत्र मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण कदम है।

इसी कड़ी में रविवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा व टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को सम्पति कार्ड वितरित किए। स्वामित्व योजना के तहत फतेहाबाद जिला के 11 गांवों में योजना को क्रियांवित किया गया है। योजना के तहत 11 गांवों के 2022 परिवारों में से 1644 परिवारों का सर्वे पूरा कर लिया गया है, जिन्हें सम्पति कार्ड वितरित होंगे। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में 11 गांवों के नागरिकों को स्वामित्व पत्र सौंपे गए।  



उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से स्वामित्व योजना एक सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिला के 11 गांवों को लाल डोरा मुक्त करते हुए गांव के हर घर की रजिस्ट्री करते हुए मालिकाना हक दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत संबंध संपत्ति नामांकन के प्रोसेस को सरल बनाना है। इस योजना के अंतर्गत ड्रोन के द्वारा गांव, खेत भूमि की मैपिंग पायलेट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल जिला के 11 गांवों में कर ली गई है। भूमि के सत्यापन प्रक्रिया में तेजी और भूमि भ्रष्टाचार को रोकने में यह योजना सहायता करेगी। योजनानुसार ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले किसानों को लोन लेने की सुविधा का भी प्रावधान योजना में रखा गया है।



फतेहाबाद जिला के इन गांवों को प्रथम चरण में किया योजना में शामिल:

सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में प्रारंभिक चरण में फतेहाबाद जिला के 11 गांवों को कवर किया गया है। फतेहाबाद खंड के गांव धीड़, रजाबाद, काताखेड़ी, ढाणी बिजा लाम्बा, अयाल्की, ढाणी चानचक तथा भट्टू कलां खंड के गांव रामसरा, ढाबी खुर्द, खाबड़ा खुर्द, गदली तथा जांगडवाला बांगड गांव में स्वामित्व योजना को शामिल किया गया है।

ये रहे मौजूद:-

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा, डीआरओ राजेश कुमार ख्यालिया, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, डीआईओ सिकंदर, डीडीपीओ नरेन्द्र कुमार, विनय प्रताप सिंह सहित स्वामित्व योजना के लाभार्थी मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment