Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने क्रिकेट सट्टा करते तीन व्यक्तियों को किया काबू, 50000 हजार रुपये व अन्य समान बरामद


 

फतेहाबाद पुलिस ने क्रिकेट सट्टा करते तीन व्यक्तियों को किया काबू, 50000 हजार रुपये व अन्य समान बरामद


सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 28 अक्तूबर। सीआईए टोहाना पुलिस ने गस्त के दौरान गुप्त सुचना के आधा पर  छापामारी करते हुए क्रिकेट सट्टा बुकी करते तीन व्यक्तियों को काबू किया है। पुलिस ने 


उनके कब्जा से 50000/- हजार रुपये, 8 मोबाईल फोन, एक टीवी, दो रिमोट व अन्य समान बरामद किया। सट्टेबाजी के आरोप में पकड़े गये आरोपी दो टोहाना व एक पातड़ा का रहने वाला है। सीआई टोहाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के 


साथ कैंची चौक मौजूद थे। उसी दौरान पुलिस को गुप्त सुचना मिली की गुप्ता कालोनी टोहाना में कुछ व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी कर रहे है। इस सुचना पर पुलिस ने टीम गठीत कर मौके पर जाकर दबिश दी और सट्टेबाजी कर रहे तीन व्यक्तियों को काबू कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 50 


हजार रुपये सहित अन्य समान भी बरामद किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत शहर थाना टोहाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की गई है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment