Advertisement

तीन दिन पहले लापता हुए जेबीटी अध्यापक व दो बच्चों के नहर में मिले शव


 तीन दिन पहले लापता हुए जेबीटी अध्यापक व दो बच्चों के नहर में मिले शव 

फ़तेहाबाद पुलिस 


सलाम खाकी न्यूज 

23 नवम्बर :भट्टू कलाँ  गाँव रामसरा निवासी जेबीटी अध्यापक कुलदीप कुमार, 42 वर्षिय व दो बच्चे एक लड़का 10 वर्ष ओर दुसरा लड़का 15 वर्ष तीनो घर से स्कूटी लेकर गए थे! घर



वापिस ना लोटने पर परिजनो ने 19 नवम्बर को थाना भट्टू कला में सुचना देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी! पुलिस टीम ने तीनो की तलाश जारी कर दी आज दिनाक 23 नवम्बर को तीनो की 


डेड्बॉडी पीलीमन्दोरी व नेहराना के पास नहर में तेरती मिली पुलिस ने जानकारी देतेहुए बताया की कुलदीप कुमार का कुछ



दिनों से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था! जिसके चलते कुलदीप की पत्नी ने जहर खा लिया था दोनों अलग अलग रह रहे थे! पत्नी के विवाद के चलते कुलदीप ने अपने दोनों बच्चों 


के साथ नहर में कूदकर अपनी ओर अपने दोनों बच्चों की जीवन लिला समाप्त कर ली ! पुलिस ने तीनों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो को सोंप दिया है! 


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment