फतेहाबाद पुलिस 23 नवम्बर
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार जिला मे नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए! ASI सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गस्त के दौरान अलग अलग
जगह पर हेरोइन के दो तस्कर काबु किए हैं एन्टी नारकोटिक सैल एस एचओ श्री यादविन्द्र सिंह के नेतृत्व में ए एस आई सुरेंद्र कुमार सागवान ने अपनी पुलिस टीम के साथ गांव भोडा होसनाक के के पास शिधमुख नहर पर गुप्त सुचना के आधार
पर नाकाबंदी कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति के कब्जे से 50.70 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिमन्यु पुत्र रामनिवास निवासी काजल के रूप में हुई है आरोपी को गिरफ्तार कर एन्डी पी एस एक्ट के तहत थाना सदर फ़तेहाबाद में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है !
दूसरी ओर एन्टी नारकोटिक सैल टीम ने ए एस् आई सुरेंद्र कुमार सागवान के नेतृत्व में गश्त के दौरान बीघड. रोड़ नजदीक कम्युनिटी सैंटर के पास एक व्यक्ति को 21.95 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है पकड़े गए आरोपी की पहचान सुशील (उर्फ़) सिल्लू पुत्र धर्मपाल निवासी बीघड.रोड़
फ़तेहाबाद के रूप में हुई है!ए एस आई श्री सुरेंद्र कुमार सागवान ने जानकारी देते हुए बताया की मुख बरीके दौरान गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी की एक व्यक्ति हेरोइन लेकर आ रहा
है पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए राजपत्रित अधिकारी की मोजुदगी में तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 21.95 ग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना शहर फ़तेहाबाद में एन्डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है!
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment