Advertisement

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही, नाकाबंदी के दौरान 42 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त सहित कार सवार दो तस्करों को किया गिरफ्तार


 

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही, नाकाबंदी के दौरान 42 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त सहित कार सवार दो तस्करों को किया गिरफ्तार


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 18 दिसम्बर। जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने गांव धांगड़ के पास नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवकों को 42 किलो 200 ग्राम चुरापोस्त सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी 



हासिल की है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गांव धांगड़ निवासी सुनील उर्फ कमल व सुशील उर्फ कालू के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिहं ने बताया कि सीआईए पुलिस की टीम एएसआई रिछपाल सिंह के नेतृत्व में गांव धांगड़ में सालमखेड़ा रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान सालमखेड़ा की ओर से आ रही स्विफ्ट




डिजायर कार को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो कार में रखे कट्टे से 42 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस के प्रथम पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह यह चुरापोस्त राजस्थान के भिलवाड़ा के नजदीक एक ढाबा से लेकर आये थे। उन्होंने बताया कि 




आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिए गए है। रिमांड के दौरान आरोपियों ने गहनता से पुछताछ कर इसमें जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएंगी।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से 

ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट


-----------------

No comments:

Post a Comment