मुख्यमंत्री मनोहर'लाल हरियाणा घुमंतू जाति विकास बोर्ड' के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की
चंडीगढ़ 18 दिसंबर
तथा अधिकारियों को ‘हाउसिंग फॉर ऑल विभाग’ के तहत आश्रय-रहित विमुक्त घुमंतू जाति के पात्र लाभार्थियों को घर प्रदान करने के लिए ऐसे घरों की निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां विमुक्त घुमंतू जाति के लोग रहते हैं उस क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से विशेष जनता दरबार व कैंप लगाकर ऐसे सभी लोगों के आधार कार्ड बनवाए जाएं और इन्ही कैंपों में परिवार पहचान पत्र का पंजीकरण कार्य भी किया जाए।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जिले में विमुक्त घुमंतू जाति के लिए शिकायत समिति का गठन किया जाए। विमुक्त घुमंतू जाति के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए और उन्हें रोजगार योग्य बनाने हेतु ऐसे छात्रों को कौशल शिक्षा प्रदान की जाए ताकि वे उद्यमशील बन सकें।
सभी जिलों में पहले से गठित जिला कष्ट निवारण समितियों में विमुक्त घुमंतू जाति के प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। मनोहर ज्योति योजना के तहत सौर ऊर्जा के लिए आवेदन करने वाले विमुक्त घुमंतू जाति के लोगों को 90% अनुदान प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया।
सलाम खाकी न्यूज़ से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment