Advertisement

फतेहाबाद पुलिस गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता 4 महीने से वांटेड हथियारों का मेन सप्लायर को किया गिरफ्तार


 

फतेहाबाद पुलिस गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता 4 महीने से वांटेड हथियारों का मेन सप्लायर को किया गिरफ्तार


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद 5 जनवरी फतेहाबाद शहर थाना के अंतर्गत 4 महीने पहले  हथियार की सप्लाई के मामले में वांछित आरोपी सुमित उर्फ लवली को गुरु ननक पुरा चौकी इंचार्ज 




एएसआई रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कल हिसार से 4 महीने से वांटेड आरोपी को गिरफ्तार करने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है जानकारी 




देते हुए एएसआई रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी पिछले 4 महीने से आर्म्स एक्ट मैं वांछित था जैसे पुलिस को जानकारी मिली तो टीम ने तत्परता




दिखाते हुए कल आरोपी को हिसार से काबू कर लिया गया इससे पहले आरोपी के ऊपर अलग-अलग थानों




में 15 मामले और दर्ज है। आज माननीय अदालत में आरोपी को पेश कर हिसार जेल भेज दिया है।





सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment