Advertisement

सीआईए कालांवाली द्वारा नाइट डॉमिनेशन के दौरान अलग- अलग जगहों से 3 व्यक्ति क़ाबू ।


सीआईए कालांवाली द्वारा नाइट डॉमिनेशन के दौरान अलग- अलग जगहों से 3 व्यक्ति क़ाबू । 


जिला सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए  नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए कालांवाली इंचार्ज राजपाल सिंह की टीम  ने नाइट डॉमिनेशन  के दौरान गाँव हस्सु से एक अवैध 315 बोर पिस्तोल व जोगेवाला रोड गाँव डबवाली से 1 किलो 500 ग्राम चुरा डोडा पोस्त व गाँव पीरखेड़ा से 2 किलो 500 ग्राम चुरा डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है ! 


             पकड़े गये युवकों की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र लीला सिंह वासी गाँव हस्सु , संदीप कुमार पुत्र हेमराज अग्रवाल वासी नर सिंह कालोनी डूमवाली (पंजाब) व सुरेंद्र उर्फ़ धोलु  पुत्र जगदीश वासी ढ़ाणी पीरखेड़ा  के रूप में हुई है । 



            सीआईए कालांवाली इंचार्ज SI राजपाल ने बतलाया कि एक टीम EASI/HC रामफल  के नेतृत्व में रात्रि गस्त के दौरान कालांवाली से हस्सू की तरफ़ जा रहे थे की बस अड्डा गाँव हस्सु की तरफ़ से एक लड़का आता दिखायी दिया जो पुलिस की गाड़ी को देखकर वापिस मुड़कर जाने लगा तो सीआईए की टीम ने शक के बिनाह पर तत्पर्ता से कारवायी करते हुए उसको क़ाबू किया ओर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध 315 बोर पिस्तोल मिला व दूसरी पार्टी टी पोईंट जोगेवाला रोड, डबवाली मौजूद थे कि एक लड़का शहर डबवाली की तरफ़ से आता दिखायी दिया जिसके हाथ में एक सफ़ेद रंग का प्लास्टिक थेल्ला था जो टीम ने उसको रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कुल 1 किलो 500 ग्राम चुरा डोडा पोस्त मिला व तीसरी पुलिस पार्टी भागसर से पीरखेड़ा की तरफ़ जा रहे थे कि पीरखेड़ा पास पर एक लड़का  पलास्टिक थैला लिये बैठा था जो पुलिस पार्टी को देखते ही उठकर जाने लगा तो सीआईए की टीम ने उसको क़ाबू करके तलाशी ली तो उसके पास से कुल 2 किलो 500  ग्राम चुरा डोडा पोस्त मिला !
               जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ arms एक्ट थाना  कालांवाली , NDPS एक्ट थाना शहर डबवाली व थाना औढ़ा करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment