Advertisement

भिवानी ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली में वांछित संपत नेहरा व काला जठेडी गैंग के शार्प शूटर ₹ 50,000/- के इनामी आरोपी राजेश ढाणी केहरा व ₹ 5000/- के इनामी आरोपी बंसी लाल उर्फ बंसी सहित एक अन्य आरोपी को किया गिरफ्तार।*


*सीआईए स्टाफ-1 भिवानी ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली  में वांछित संपत नेहरा व काला जठेडी गैंग के शार्प शूटर ₹ 50,000/- के इनामी आरोपी राजेश ढाणी केहरा व ₹ 5000/- के इनामी आरोपी बंसी लाल उर्फ बंसी सहित एक अन्य आरोपी को किया गिरफ्तार।*

 पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री अजीत सिंह भा०पु०से० ने जिला पुलिस भिवानी को वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं।

जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ-1 भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार दिनांक 24.02. 2021 को ईशरवाल टी पॉइंट बहल मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक जीप में तीन वांछित अपराधी गांव कासनी से शेरला होते हुए ढाणी केहरा जाएंगे। पुलिस टीम द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए गांव शेरला में कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी करके एक बिना नंबर की जीप को रुकवा कर उसमें सवार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

*आरोपियों की पहचान राजेश पुत्र मेवा सिंह वासी ढाणी केहरा थाना बहल जिला भिवानी, बंशीलाल उर्फ बंसी पुत्र छेलु राम वासी बरासर बड़ी थाना राजगढ़ राजस्थान व, अशोक पुत्र सुबे सिंह वासी ईशरवाल थाना तोशाम जिला भिवानी के रूप में हुई है।*

 *पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से एक-एक अवैध  पिस्तौल व चार -चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा जीप की तलाशी लेने पर जीप में सीट के नीचे एक बंदूक दुनाली बरामद की गई है। वहीं जीप में पीछे रखे काले बैंग को खोल कर चेक करने पर बैग में से चार देसी पिस्तौल  व कुल 79 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान बैग से चार पिस्तौल देशी, 07 खाली मैगजीन व कुल 79 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान गाड़ी से दो बुलेट प्रूफ जैकेट, दो वाकी टाकी सेट, 7 मोबाइल फोन, एक डोंगल व एक बिना नंबर की जीप को पुलिस कब्जे में लिया है।*

 पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश ढाणी केहरा पर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम आदि विभिन्न धाराओं के तहत करीब 12 अभियोग पंजीबद्ध हैं।

आरोपी राजेश राजस्थान पुलिस का ₹ 50,000/- का इनामी अपराधी है।

आरोपी राजेश काला जठेडी, लॉरेंस बिश्नोई व संपत नेहरा गैंग का शार्प शूटर है।
 आरोपी राजेश अजय जैतपुरा की हत्या के मामले में भी आरोपी है।

आरोपी बंसीलाल वासी बड़ासर बड़ी राजस्थान पुलिस का ₹ 5000/- का इनामी अपराधी है। आरोपी बंसीलाल पर विभिन्न धाराओं के तहत हरियाणा व राजस्थान में 19 अभियोग पंजी बद्ध हैं।

आरोपी अशोक वासी ईशरवाल पर हरियाणा व राजस्थान में पांच अभियोग पंजीबद्ध हैं। 

जांच इकाई के द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment