फतेहाबाद बड़ोपल पुलिस चौकी का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार 5 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित स्कूटी सवार तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 27 फरवरी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जिला में चलाए गए नशा तस्करी करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना सदर फतेहाबाद
के अंतर्गत बड़ोपल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई शादीराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे 9 पर बड़ोपल में नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार युवक को 5 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान श्री भगवान उर्फ लीलू निवासी भोडिय़ा बिश्नोई यान
जिला हिसार के तौर पर हुई है। बड़ोपल चौकी प्रभारी एसआई शादीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक को अपनी स्कूटी से आ रहा था तभी सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और अनान फानन में स्कूटी वापिस मोड़ने का प्रयास किया तो स्कूटी के आगे रखे एक सफेद
रंग का कट्टा गिर गया पुलिस ने शक के आधार उक्त युवक की नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसमे 5 किलो कचरा डोडा पोस्त मिली पुलिस
ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर कचरा डोडा पोस्त बरामद कर लिया गया पकड़ें गए
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय कोर्ट में पेश किया जहां उसे हिसार जेल भेज दिया गया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
--------------------
No comments:
Post a Comment