Advertisement

एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने 6 माह से फरार नशीली गोलियों के सप्लायर को किया काबू सलाम खाकी न्यूज़


 

एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने 6 माह से फरार नशीली गोलियों के सप्लायर को किया काबू  

      सलाम खाकी न्यूज़         

 फतेहाबाद पुलिस 19फरवरी

 पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जिला में चलाए गए मेडिकल नशा तस्करी रोकथाम अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल के एएस आई सुरेन्द्र सागवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22000 ट्रामाडोल गोलियों के सप्लायर को 




गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है तकरीबन 6 माह से फरार चल रहा था आरोपी मुकदमा नंबर 277 / 20  फरार  था पकड़े गए आरोपी की पहचान महिपाल, उर्फ बन्ना, पुत्र  ओमप्रकाश ठाक्कर निवासी वार्ड नंबर 1 नायक मोहल्ला राजगढ़ राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता




हासिल की है पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस टीम ने एक अल्टो कार और बेची गई नशीली गोलियों में आरोपी के हिस्से में आए 10000 रुपए नकदी  और पुलिस के डर से जो 




अपना फोन छुपा दिया था वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है यह तीनो चीज़ आरोपी के घर से बरामद की गई है पूछताछ में आरोपी ने बताया यह 22000, प्रतिबंधित ट्रामाडोल गोलियां प्रेम रतन पुत्र

  महेश चाचान                 श्रीनाथ मेडिकल एजेंसी रीको आवासीय कॉलोनी मल्होत्रा कालोनी जयपुर लेकर आया था

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment