उचाना मंडी पुलिस चौकी ने सट्टा खाई वाली के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 7130 रुपए बरामद सलाम खाकी न्यूज़
उचाना मंडी पुलिस चौकी ने सट्टा खाई वाली के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 7130 रुपए बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
जींद 27 फरवरी जिंद DIG श्री ओपी नरवाल के दिशा निर्देश अनुसार एएसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में उचाना मंडी
पुलिस चौकी टीम ने सट्टा खाई वाली करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े
गए व्यक्ति से पुलिस ने 7130 रुपए बरामद कर 13A/3/67 गेमलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
जींद पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार
No comments:
Post a Comment